Published 19:43 IST, May 8th 2023
MakeMyTrip ने Microsoftके साथ आवाज आधारित बुकिंग सेवा शुरू की
Travel Services से संबंधित ऑनलाइन मंच मेकमाईट्रिप ने भारतीय भाषाओं में आवाज पर आधारित बुकिंग सुविधा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़ किया है।
Voice Assisted Booking in Indian : यात्रा सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन मंच मेकमाईट्रिप ने भारतीय भाषाओं में आवाज पर आधारित बुकिंग सुविधा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस साझेदारी के बाद उसके ऑनलाइन मंच पर ग्राहक अब जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से स्थानीय भाषाओं में भी बोलकर टिकट बुकिंग कर सकेंगे। आवाज के सहारे बुकिंग की प्रक्रिया में माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर ओपनएआई सर्विस और एज्योर कॉग्निटिव सर्विस का इस्तेमाल होगा।
फिलहाल इस सेवा का बीटा संस्करण जारी किया गया है जिसकी मदद से अंग्रेजी और हिंदी में उड़ानों के टिकट और छुट्टियों के पैकेज की बुकिंग की जा सकती है। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मगो ने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी के जरिये हम स्थानीय भारतीय भाषाओं में बोलकर बुकिंग कर सकते हैं। इससे ग्राहकों के बुकिंग अनुभव में व्यापक बदलाव होगा।’
यह भी पढ़ें : बजरंग दल पर बैन, बजरंग बली पर ताला... BJP-कांग्रेस में घमासान, आज थम जाएगा हाई-वोल्टेज प्रचार
Updated 19:44 IST, May 8th 2023