sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:18 IST, March 13th 2024

भारत बना विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन उत्पादक देश, केवल 3 फीसदी डिवाइस ही होते हैं इंपोर्ट

स्मार्टफोन प्रोड्यूस करने के मामले में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। केवल 3 फीसदी डिवाइस ही इंपोर्ट होते हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Smartphone
स्मार्टफोन | Image: Pixabay

भारत स्मार्टफोन की निर्याद के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है। दरअसल, अब भारत में ज्यादा से ज्यादा फोन निर्यात करने में लगा हुआ है और इस वित्तीय वर्ष में ये आंकड़ा 1.2 ट्रिलियन से भी ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है। भारत अब केवल 3 फीसदी डिवाइस ही इंपोर्ट किए जाते हैं।

सैमसंग और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भारत को ये लंबी छलांग लगाने में काफी मदद की है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रत्याशित निर्यात मूल्य भारत के कुल मोबाइल फोन उत्पादन का लगभग एक तिहाई है, जिसका अनुमान लगभग ₹4.1 ट्रिलियन है।

सैमसंग और ऐप्पल के ज्यादातर डिवाइस होते हैं एक्सपोर्ट

मूल्यों के संदर्भ में जो डिलवाइस निर्यात किए जाते हैं, इनका बड़ा हिस्सा ऐप्पल और सैमसंग के डिवाइस का होता है। इसका मतलब ये हुआ कि जो डिवाइसों का ज्यादा से ज्यादा इंपोर्ट होता है, उसमें सबसे अधिक ऐप्पल और सैमसंग के पार्ट्स हैं। आईसीईए ने कहा, "2014 से 2024 तक, मोबाइल फोन का संचयी निर्यात ₹3.22 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो इतिहास में भारत के निर्यात का एक नया अध्याय है। ICEA में ऐप्पल, श्याओमी, ओप्पो और वीवो जैसे प्रमुख निर्माता शामिल हैं। यह उपलब्धि मोबाइल फोन को भारत के पांचवें सबसे बड़े कोमोडिटी एक्सपोर्ट के रूप में स्थापित करती है।

बीते एक दशक में भारत ने 19.45 ट्रिलियन का फोन उत्पाद किया

पिछले एक दशक में, भारत के मोबाइल फोन विनिर्माण क्षेत्र ने लगभग 2.45 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया है, जिसका मूल्य ₹19.45 ट्रिलियन है। यह लगभग 20 ट्रिलियन मूल्य के 2.5 बिलियन फोन के अपने लक्ष्य को पूरा करता है। चीन के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता के रूप में रैंकिंग वाले भारत ने वित्त वर्ष 2023 में 11 अरब डॉलर (लगभग 90,955 करोड़ रुपये) मूल्य के मोबाइल फोन का निर्यात किया, जिसमें कुल घरेलू उत्पादन 44 अरब डॉलर (3.6 ट्रिलियन रुपये) तक पहुंच गया।


इसे भी पढ़ें: 'न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम है भारत...', द्विपक्षीय वार्ता के लिए गुजरात पहुंचे DYPM पीटर्स बोले

अपडेटेड 13:18 IST, March 13th 2024