पब्लिश्ड 22:47 IST, March 5th 2024
फेसबुक डाउन होते ही Elon Musk ने लिए मजे, हंसी से लोटपोट कर देगा एक्स पर किया गया पोस्ट
डाउन डिटेक्टर के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई।
Elon Musk on Facebook-Instagram Down: मंगलवार (5 मार्च) को दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूजर करने वाले करोड़ों लोगों को भारी परेशानी हुई। अचानक ही इन दोनों प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन हो गए। फेसबुक-इंस्टा से लोगों के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट होने लगे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होते ही लोग एक्स (ट्विटर) पर इसकी शिकायत करते नजर आए। वहीं, कुछ ही देर के अंदर ट्विटर पर इससे जुड़े मीम्स की बाढ़ भी आ गई।
एलन मस्क ने यूं लिए मजे
वहीं, ट्विटर के मालिक एलन मस्क भी उन लोगों में शुमार हो गए, जो फेसबुक-इंस्टा के डाउन होने पर मजे लेते नजर आए। एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट से दो मजेदार पोस्ट किए। अपनी एक पोस्ट में मस्क ने लिखा, "अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो इसकी वजह यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।"
वहीं दूसरी पोस्ट में एलन मस्क ने एक मीम शेयर किया, जिसमें मेटा के प्रवक्ता का बयान भी शामिल है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने एक बयान में बताया, "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।"
लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स
एलन मस्क की इन मजेदार पोस्ट ने लोगों को लोट-पोट कर दिया है। इस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक्स बॉस बना हुआ है।" वहीं कुछ यूजर्स ने एलन मस्क की पोस्ट पर कमेंट करते हुए फनी मीम्स शेयर किए।
फेसबुक-इंस्टा अब भी बनी हुई है समस्या
डाउन डिटेक्टर के अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई। हालांकि अब यह समस्या दूर हो गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पहले की तरह काम कर रहे हैं।
अपडेटेड 22:53 IST, March 5th 2024