अपडेटेड 22 October 2021 at 17:35 IST
Apple MacBook Pro 16-इंच का टॉप मॉडल के साथ आएगा 'हाई पावर मोड': रिपोर्ट
Apple ने 18 अक्टूबर, 2021 को अपने नए और सबसे पावरफुल डिवाइस एप्पल मैक बुक प्रो को लॉन्च कर दिया है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Apple ने 18 अक्टूबर, 2021 को अपने नए और सबसे पावरफुल डिवाइस एप्पल मैक बुक प्रो (Apple Mac Book Pro) को लॉन्च का दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस नए 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो डिवाइस एप्पल के एम 1 प्रो और एम 1 मैक्स चिपसेट के साथ आते हैं, जिसमें कई प्रकार हैं।
एप्पलने न केवल अपने नए चिपसेट के साथ परफॉरमेंस को अपडेट किया है बल्कि बैटरी की खपत को कम कर दिया है, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ सके।
नए मैकबुक मॉडल 120Hz प्रोमोशन मिनीलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं या जैसा कि Apple इसे "लिक्विड रेटिना प्रो XDR" डिस्प्ले भी कहना पसंद करता है। दोनों नोटबुक में डिवाइस के पिछले वर्जन की तुलना में काफी पतले बेजेल्स हैं। वहीं MacRumors की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि macOS मोंटेरी बीटा में Apple MacBook Pro 2021 के बेस्ट कॉन्फिगरेशन पर एक हाई पावर मोड की सुविधा होगी। इसका मतलब यह है कि हाई पावर मोड 16-इंच वाले MacBook Pro M1 पर 16- के साथ उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह मोड 14-इंच मैकबुक प्रो मॉडल पर उपलब्ध नहीं होगा, जो एम1 प्रो चिपसेट के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें : Koo ने क्रिएटिविटी को उजागर करने के लिए पेश किया #SabseBadaStadium; यूजर्स का किया स्वागत
Advertisement
बता दें कि, macOS मोंटेरे बीटा के अंदर आपका मैक ऑप्टिमाइज-परफॉरमेंस रिपोर्ट का सपोर्ट करने के लिए काम करेगा। वहीं " मैकबुक प्रो जो इस मॉडल को सपोर्ट करेगा, वह एप्पलएम1 मैक्स चिप के साथ 32 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज और चिपसेट के अंदर 24 ग्राफिक प्रोसेसिंग कोर के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत रु. 2,99,900 है।
गीकबेंच बेंचमार्किंग स्कोर के मुताबिक,एप्पलएम1 मैक्स चिपसेट एम1 चिप के जीपीयू से तीन गुना ज्यादा तेज है। इसके अतिरिक्त, Apple M1 Max का मल्टी-स्कोर प्रदर्शन पिछले साल जारी किए गए Apple M1 चिप की तुलना में दो गुना तेज है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें : Bride Groom Video: वरमाला की रस्म में दूल्हे ने किया कुछ ऐसा के लोगों की नहीं रुकी हसीं - देखें वायरल वीडियो
इसे भी पढ़ें : किसानों को नीतीश सरकार ने दिया तोहफा! अब अनाज को सुरक्षित रखने के लिए किया जायेगा साईलो का इस्तेमाल
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 22 October 2021 at 17:35 IST