पब्लिश्ड 10:40 IST, June 11th 2024
Apple ने कर दिखाया, AI की दुनिया में iPhone की जबरदस्त एंट्री, इन डिवाइज पर ही कर सकेगा काम
Apple Intelligence: ये AI का एप्पल का पर्सनल टच होगा जो गूगल या माइक्रोसॉफ्ट की AI प्लेबुक में भी नहीं दिख रहा। ये iPhone, मैक या आईपैड के लिए काम करेगा।
Apple Intelligence: सबसे बड़ी टेक कंपनी ऐप्पल ने अब ऐप्पल इंटेलिजेंस (AI) लॉन्च कर दिया है जो कि एक पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम है। ऐसा सामने आया है कि अगर आपके पास फीचर्स के साथ iPhone, मैक या आईपैड है तो OpenAI फ्री में ChatGPT 4o वर्जन देगी। कंपनी ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है। WWDC 2024 में एप्पल ने एक बड़ा अपडेट iOS 18 को भी लॉन्च कर दिया है।
ये AI का एप्पल का पर्सनल टच होगा जो गूगल या माइक्रोसॉफ्ट की AI प्लेबुक में भी नहीं दिख रहा। ऐप्पल इंटेलिजेंस को लेकर कंपनी का कहना है कि ये पावर ऑफ जनरेटिव मॉडल्स है, जो पर्सनल कॉन्टैक्ट के साथ आता है। ये iPhone, मैक या आईपैड के लिए काम करेगा और यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाएगा।
ऐप्पल लेकर आया ऐप्पल इंटेलिजेंस (AI)
कंपनी ने दावा किया है कि AI में प्राइवेसी रखने के लिए एक नया स्टैंटर्ड सेट किया जाएगा। ऐप्पल ने कहा कि नया वॉयस असिस्टेंट व्यक्तिगत एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, आपको ठीक रिस्पॉन्स देगा और डिवाइस पर काम आसान करने के लिए अन्य ऐप्स से भी इंटरैक्ट करेगा। ये मूव एप्पल के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।
ऐप्पल इंटेलिजेंस में यूजर्स को कई शानदार फीचर मिलने वाले हैं। इसकी मदद से आप चलते-फिरते इमोजी क्रिएट कर सकेंगे। साथ ही इसमें इमेज वैंड फीचर भी दिया गया है जिसकी खूबी ये है कि वो एक खराब स्केच को भी बढ़िया फोटो में बदल सकता है। इसके अलावा ऐप्पल इंटेलिजेंस का इंटीग्रेशन रीराइटिंग और समराइजिंग टेक्स्ट के साथ ईमेल्स के लिए भी आया है।
किन डिवाइज पर यूज कर सकते हैं ऐप्पल इंटेलिजेंस?
Apple इंटेलिजेंस का यूज करने के लिए, आपको नीचे दिए गए iPhone, iPad या Mac डिवाइस की जरूरत होगी।
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 15 Pro
- iPad Pro
- iPad Air
- MacBook Air
- MacBook Pro
- iMac
- Mac mini
- Mac Studio
- Mac Pro
ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, टंकी फुल कराने से पहले जान लें ताजा रेट
अपडेटेड 11:02 IST, June 11th 2024