sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:21 IST, June 6th 2023

Apple का धमाका, दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का MacBook Air और हेडसेट Vision Pro लॉन्च

Apple ने 15 इंच का दुनिया का सबसे पतला MacBook Air, विजन प्रो हेडसेट के साथ ही iOS 17 लॉन्च किया है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Apple MacBook Air

(PC: Apple-Facebook)
Apple MacBook Air (PC: Apple-Facebook) | Image: self

Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 5 जून को कैलिफोर्निया में आयोजित इस कॉन्प्रेंस की शुरुआत एप्पल के सीईओ टिम कुक ने की। ये 9 जून तक जारी रहेगा। इस कॉन्फ्रेंस में एप्पल ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च किया है। इसके अलावा एप्पल यूजर्स के लिए दुनिया का सबसे पतला MacBook Air लॉन्च किया है। 15 इंच डिस्प्ले वाला ये मैकबुक यकीनन यूजर्स को बेहद पसंद आने वाला है। 

एप्पल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ मैक स्टूडियो मॉडल भी लॉन्च किया है। इसे इंटेल बेस्ड मैक प्रो से तीन गुना तेज बताया जा रहा है। बता दें, इसमें 192 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी। 

एप्पल यूजर्स को इस मैकबुक का काफी इंतजार था। हालांकि अब वो इंतजार खत्म है चुका है। एप्पल की बैटरी को लेकर कई लोगों की शिकायत रहती है। हालंकि इस मैकबुक की बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी। पहले के प्रोडक्ट से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 25 फीसदी ज्यादा ब्राइटनेस के अलावा 50 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ दिया गया है। इसके अलावा इसे 40 फीसदी ज्यादा पतला किया गया है। 

15 इंच के इस मैकबुक में यही बात लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। लोगों को कहीं जाना हो या लंबे सफर पर हों तो हाथ वमें ज्यादा वजन का मैकबुक लेकर घूमना थोड़ा मुश्किल लगता है। हालांकि इस मैकबुक में लोगों को इससे राहत मिलेगी। यह वजन में अन्य मैकबुक से भी ज्यादा हल्का होगा। 

नए मैकबुक की कीमत 

नए मैकबुक की कीमत करीब 1,299 डॉलर यानि लगभग 1.07 लाख रुपए बताई जा रही है। ये तीन वैरिएंट में आनेवाला है। यह कई फीचरों से लैस होगा। 

MacBook Air में होंगे ये फीचर्स

नया मैकबुक 11.5 एमएम पतला होगा, जिसका वजन 3.3 पाउंड है। इसका डिस्प्ले 15. 3 इंच है, जिसमें 500 निट्स की चमक भी होगी। इसके कैमरे का पिक्सल 1080 होगा। इसके अलावा इसमें 6 स्पीकर्स लगे होंगे। इसमें M2 प्रोसेसर लगा होगा। 

Vision Pro हेडसेट में ये है खास

Vision Pro हेडसेट एक AR-VR हेडसेट है, जिसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया गया है। इससे यूजर्स को ना सिर्फ एंटरटेंमेंट बल्कि गेमिंग में भी काफी अच्छा अनुभव मिलेगा। इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी। अब सवाल ये है कि इसे यूज कैसे करना है, तो बता दें, आप इसका इस्तेमाल अपनी आवाज, हाथ और आंखों से भी कर सकते हैं। 

Apple Vision Pro Headset (Image: Apple-Twitter)

इस हेडसेट के जरिए आप वर्चुअल स्क्रीन भी देख सकते हैं। इसमें कई फीचर्स एड किए गए हैं। यह अगले साल तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही इसकी कीमत 3499 डॉलर यानि करीब 2,88,724 रुपए बताया जा रहा है। इसके दोनों डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल हैं। 

नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च

एप्पल ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही अब यूजर्स को कई फीचर्स के फायदे मिलने वाले हैं। इसमें आप अपने फोटो को कस्टम स्टिकर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। नए आईओएस में मैसेज एप में सुधारी की गई है इसके अलावा टाइपिंग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। मैसेज एप में लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन को भी बेहतर बनाया गया है।  एक नया फीचर चेक इन का आने वाला है, जिससे आपको ये जानने में मदद मिलेगी कि आपके फ्रेंड या फैमिली मेंबर अपने सही पते पर पहुंचे या नहीं। इसमें लाइव वॉयस कॉल का ट्रांसक्रिप्ट होगी। वहीं फेसटाइम पर रिकॉर्ड मैसेड सेंड करने का ऑप्शन होगा। 

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: भारतीय रेलवे ने जारी किया लिंक, मृतकों की तस्‍वीरें और घायलों की दी गई जानकारी

अपडेटेड 10:21 IST, June 6th 2023