sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:22 IST, May 18th 2023

Amazon Web Services 2030 तक भारत में 12.7 अरब डॉलर निवेश करेगी

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा में 2030 तक 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश करेगी।

Amazon Web Services
Amazon Web Services | Image: self

Amazon Web Services: अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) भारत में क्लाउड संबंधित बुनियादी ढांचा में 2030 तक 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 अरब डॉलर) निवेश करेगी। कंपनी क्लाउड सेवाओं में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये यह निवेश कर रही है।

अमेजन की क्लाउड कम्प्यूटिंग इकाई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय कारोबार में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें... UP MLC Election: BJP के बाद अब SP ने खोले अपने पत्ते, दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

1,05,600 करोड़ रुपये निवेश की योजना

बयान के अनुसार जो नौकरियां सृजित होंगी, उसमें निर्माण, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य रोजगार शामिल हैं। एडब्ल्यूएस ने बयान में कहा कि उसकी भारत में क्लाउंड संबंधित बुनियादी ढांचे में 1,05,600 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। इसके साथ 2030 तक भारत में कुल निवेश 1,36,500 (16.4 अरब डॉलर) पहुंच जाने का अनुमान है। कंपनी 2016 से 2022 के दौरान 3.7 अरब डॉलर (30,900 करोड़ रुपये) निवेश कर चुकी है।

यह भी पढ़ें... Jammu-Kashmir के पुंछ में संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद

अपडेटेड 16:27 IST, May 18th 2023