sb.scorecardresearch

Published 19:33 IST, March 16th 2024

WPL: 'उससे कुछ लेना-देना नहीं...', कोहली की टीम पर ये क्या बोल गईं RCB कप्तान मंधाना

WPL 2024 के फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी फ्रेंचाइजी की मेंस टीम यानि कोहली की मौजूदगी वाली RCB टीम पर बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
RCB Womens Captain Smriti Mandhana on his Men's Team
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने मेंस टीम पर दिया बयान | Image: IPL/WPL

RCB Women's Team Captain Smriti Mandhana on Men's RCB Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के फैंस इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। दरअसल RCB की वुमेंस टीम महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB ने मुंबई इंडियंस को हराकर WPL 2024 के फाइनल में जगह बनाई है।

टीम की इस कामयाबी के बाद मंधाना काफी खुश हैं, लेकिन उन्होंने फाइनल से पहले विराट कोहली की RCB टीम को लेकर बयान दिया है। स्मृति मंधाना का कहना है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी फ्रेंचाइजी की मेंस टीम से तुलना करने के मूड में नहीं हैं। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच WPL 2024 का फाइनल होने वाला है।

मंधाना ने RCB मेंस टीम पर क्या कहा? 

मंधाना ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर 5 रन से शानदार जीत के बाद एक बयान में कहा- 

पहले तो मुझे लगता है कि ये साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था। मेंस टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है, लेकिन हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सीजन में हैं, इसलिए ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। मेंस टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कुछ लेना देना नहीं है। 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मेंस टीम पिछले 17 साल में एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाई है, जबकि तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016) रही है, लेकिन WPL के दूसरे ही सत्र में मंधाना की अगुवाई वाली RCB महिला टीम को खिताब जीतने का शानदार मौका मिल गया है, हालांकि उसके लिए भी WPL का पहला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था। टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर रही थी, लेकिन मंधाना का मानना है कि वर्तमान में रहना अहम है।

'जो अच्छा करेगा, खिताब जीतेगा'

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा-

क्रिकेट ने जो सिखाया है, उसके मुताबिक वर्तमान में रहना अहम है। सारी बात मौके पर चौका मारने की है, यानि मैच के दिन अच्छा क्रिकेट खेलने की है। कल के मुकाबले में जो भी टीम अच्छा करेगी खिताब जीतेगी। 

विरोधी कप्तान पर क्या बोलीं मंधाना

मंधाना WPL फाइनल की प्रतिद्वंद्वी टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि कप्तान हमेशा टीम के जितना ही अच्छा होता है। मंधाना ने इसको लेकर कहा-

हम कप्तान की भूमिका को बहुत ज्यादा तवज्जो देते हैं, लेकिन कप्तान टीम के जितना ही अच्छा होता है। कल भी कुछ नहीं बदलेगा, हम दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे, जिसने पिछले दो सीजन में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। मैं हमेशा लैनिंग से प्रेरणा लेती हूं, वो बल्लेबाजी को बखूबी समझती हैं। उन्होंने मुझे सिखाया कि अन्य खिलाड़ियों से किस तरह प्रेरणा ली जाए। जब मैंने डेब्यू किया था तो लैनिंग आस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर थीं। उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन की फाइनलिस्ट है। पिछले साल फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था और वो उप विजेता रही थी।

ये भी पढ़ें- WPL 2024: किसे मिलेगी ऑरेंज कैप, किसके सिर सजेगी पर्पल कैप? जानें किन खिलाड़ियों के बीच टक्कर

Updated 19:33 IST, March 16th 2024