Published 14:25 IST, March 7th 2024
WPL 2024: राजेश्वरी को ‘दिल्ली के बेहतर विकेट’ पर यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
राजेश्वरी गायकवाड़ को अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है जो मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में पांच में से तीन मैच हार चुकी है।
यूपी वारियर्स की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है जो मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में पांच में से तीन मैच हार चुकी है। राजेश्वरी को उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ यहां अरुण जेटली स्टेडियम का विकेट बेहतर हो जाएगा जिससे उनकी टीम को मैच जीतने में मदद मिल सकती है।
राजेश्वरी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘दिल्ली का विकेट काफी धीमा था और बेंगलुरू में पहले दो मैचों में भी ऐसा ही लगा। लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यहां का विकेट बेहतर होता जाएगा। हम वहां सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरेंगे और मैच जीतने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हम दो मैच हार गए हैं लेकिन हमने अच्छी वापसी की है।’’ यूपी वारियर्स की टीम इस समय पांच टीमों के टूर्नामेंट में पांच मैच में चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित संयुक्त राष्ट्र की इकाई संयुक्त राष्ट्र वुमेन ने हाल ही में यूपी वारियर्स को ‘पीढ़ी समानता सहयोगी’ के रूप में स्वीकार किया है। इस बीच राजेश्वरी की टीम की साथी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस ने कहा कि डब्ल्यूपीएल में कोई प्रबल दावेदार टीम नहीं है।
लीग में कड़ी प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करते हुए हैरिस ने कहा कि सभी टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका है। हैरिस ने इस दौरान बल्ला छोड़कर पेंटब्रश पकड़ा और दीवारों पर मनमोहक चित्रों माध्यम से लैंगिक समानता का एक शक्तिशाली संदेश फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र वुमेन और यूपी वारियर्स के साथ जुड़ गईं। व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम पर हैरिस ने स्वीकार किया कि वह देर रात तक खेलने के आदी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने खेल और इसकी प्रतिस्पर्धी प्रकृति के प्रति प्यार व्यक्त किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:34 IST, March 7th 2024