Published 23:39 IST, March 17th 2024
RCB ने जीता WPL खिताब तो विराट कोहली हुए गदगद, पोस्ट करते हुए कही ये बात
RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL 2024 खिताब जीत लिया है। टीम की इस जीत के बाद RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पोस्ट किया है।
Virat Kohli Post after RCB Win WPL 2024 Title: IPL के रोमांत की शुरुआत में गिनती के 4 दिन बचे हैं और इससे पहले टूर्नामेंट की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। RCB ने IPL की तर्ज पर खेली जाने वाली महिला प्रीमियर लीग यानि WPL में जीत हासिल की है।
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने 2024 WPL खिताब जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार, 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए WPL 2024 फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चैंपियन बना है।
विराट कोहली ने किया पोस्ट
9 साल तक IPL में RCB की कप्तानी करने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने RCB के WPL खिताब जीतने पर पोस्ट किया है। कोहली ने इंस्टा स्टोरी में RCB की महिला टीम की फोटो लगाते हुए लिखा-
सुपर वुमेन
RCB का पहला WPL खिताब
बता दें कि RCB का ये पहला WPL खिताब है। RCB ने बेशक ये मैच और खिताब अपने नाम किया, लेकिन ये लो स्कोरिंग मैच रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्सल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला खराब साबित हुआ। दिल्ली के बल्लेबाज RCB के स्पिनरों के जाल में फंस गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में RCB ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन के साथ 49 रन का साझेदारी की, जो जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। RCB ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें- WPL: द्रविड़, कुंबले और कोहली जो न कर पाए, वो स्मृति मंधाना ने कर दिखाया; RCB को चैंपियन बनाया
Updated 23:39 IST, March 17th 2024