Published 09:25 IST, March 19th 2024
WPL चैंपियन बनी RCB तो खिलाड़ियों संग खूब झूमे कोहली, मगर स्मृति मंधाना थीं गायब, जानें वजह
WPL 2024 Final: 17 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के हाथ में ट्रॉफी देखने का ख्वाब देख रहे लाखों फैंस को सुकून का पल मिला है।
Advertisement
WPL 2024: 17 सालों का इंतजार खत्म हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के हाथ में ट्रॉफी देखने का ख्वाब देख रहे लाखों फैंस को सुकून का पल मिला है। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में RCB ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आरसीबी के खिलाड़ियों संग झूमते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली पिछले दो महीने से लंदन में थे। बेटे के जन्म के बाद भारत लौटते ही उन्हें स्पेशल तोहफा मिला। जिस खिताब को जीतने के लिए किंग कोहली इतने सालों से तरस रहे हैं उसे महिला टीम ने अपने नाम कर उन्हें खुश होने का मौका दिया। RCB के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बातचीत की। लेकिन इस खुशी की घड़ी में टीम की कप्तान स्मृति मंधाना नजर नहीं आईं।
कोहली संग झूमी WPL चैंपियन RCB
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रॉफी जीतने के बाद RCB के खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे हैं। उनकी खुशी का डोज दोगुना हो गया जब विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर उन्हें बधाई दी। इसके बाद कोहली के साथ सभी प्लेयर्स डांस करते दिखे। इस बीच आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना वहां मौजूद नहीं थीं, जिससे सब हैरान हैं।
कहां थीं स्मृति मंधाना?
दरअसल, विराट कोहली जब RCB के खिलाड़ियों संग जीत का जश्न मना रहे थे तब कप्तान स्मृति मंधाना ड्रेसिंग रूम में थीं। उन्होंने मैच के बाद खुद इस बात का खुलासा किया। मंधाना ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा कि कोहली जब बाकी खिलाड़ियों से बात कर रहे थे तब वो वहां मौजूद नहीं थीं। उन्होंने कहा कि मैं इस लम्हे में खोई हुई थी और इससे बाहर आने में थोड़ा समय लगा। मैं जब मैदान पर आई तो पता लगा कि विराट सर ने सब से बातचीत की है।
स्मृति ने आगे बताया कि इसके बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए मुझसे बातचीत की और मुबारकबाद दी। बता दें कि WPL के पहले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद RCB ने शानदार कमबैक करते हुए दूसरे सीजन में खिताब जीतकर ही दम लिया। इस यादगार सफर में कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी समेत कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया।
06:56 IST, March 19th 2024