sb.scorecardresearch

Published 23:28 IST, March 17th 2024

WPL: द्रविड़, कुंबले और कोहली जो न कर पाए, वो स्मृति मंधाना ने कर दिखाया; RCB को चैंपियन बनाया

IPL की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजियों में से एक RCB ने WPL खिताब जीत लिया है। IPL में जो काम द्रविड़, कुंबले और कोहली न कर पाए, वो WPL में मंधाना ने कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
RCB Win WPL 2024 Title in Captaincy of Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने जीता WPL खिताब | Image: AP/X/BCCI

RCB Wins WPL 2024 Title in Smriti Mandhana Captaincy: राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जो काम नहीं कर पाए, वो भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कर दिखाया है। IPL की पॉपुलर फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) खिताब जीता है और टीम ने ये उपलब्धि स्मृति मंधाना की कप्तानी में हासिल की है।

स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB ने रविवार, 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए WPL 2024 फाइनल में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से धूल चटाई है और खिताब अपने नाम किया है। 

द्रविड़, कुंबले और कोहली ने नहीं जीता एक भी खिताब

बता दें कि राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली IPL में RCB के कप्तान रहे हैं, लेकिन तीनों में से किसी ने भी खिताब नहीं जीता है। 2008 में IPL के पहले सीजन में द्रविड़ कप्तान थे। फिर 2009 से 2010 तक कुंबले कप्तान रहे, जबकि 2013 से 2021 तक 9 साल कोहली ने RCB की कमान संभाली, लेकिन कोई भी अपनी कप्तानी में टीम को IPL खिताब नहीं जिता पाया। मगर स्मृति मंधाना ने RCB के फैंस का बरसों पुराना सपना पूरा किया है।IPL न सही WPL में RCB चैंपियन बनी है।

RCB का पहला WPL खिताब 

बता दें कि RCB का ये पहला WPL खिताब है। RCB ने बेशक ये मैच और खिताब अपने नाम किया, लेकिन ये लो स्कोरिंग मैच रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्सल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला खराब साबित हुआ। दिल्ली के बल्लेबाज RCB के स्पिनरों के जाल में फंस गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में RCB ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन के साथ 49 रन का साझेदारी की, जो जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। RCB ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।

विराट कोहली ने किया पोस्ट

9 साल तक IPL में RCB की कप्तानी करने वाले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने RCB के WPL खिताब जीतने पर पोस्ट किया है। कोहली ने इंस्टा स्टोरी में RCB की महिला टीम की फोटो लगाते हुए लिखा- 

सुपर वुमेन

विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी

WPL का ये दूसरा सीजन था, जिसमें RCB ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत दर्ज की और खिताब जीता। 

ये भी पढ़ें- WPL 2024: IPL से पहले RCB का बड़ा धमाका, जीता WPL खिताब; फाइनल में दिल्ली को चटाई धूल

Updated 03:30 IST, March 18th 2024