sb.scorecardresearch

Published 19:57 IST, November 27th 2024

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप: डी गुकेश ने जीत के साथ स्कोर बराबर किया

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर तीसरे दौर में पहली जीत दर्ज करके अंक बराबर कर लिए।

Follow: Google News Icon
  • share
D Gukesh
D Gukesh | Image: Eng Chin An

Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को ‘टाइम कंट्रोल’ में मात देकर बुधवार को तीसरे दौर में पहली जीत दर्ज करके अंक बराबर कर लिए।

काले मोहरों से खेलते हुए पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरा मुकाबला गुकेश ने ड्रॉ खेला था। दोनों खिलाड़ियों के अब डेढ़ अंक हैं। भारत के 18 वर्ष के गुकेश ने 37 चालों में जीत दर्ज की। लिरेन को मुकाबले के पहले चरण में काफी समय बर्बाद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज करने के बाद गुकेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 2 दिन मैं अपने खेल से खुश था। आज मैंने और अच्छा खेला। बोर्ड पर अच्छा लग रहा था और मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में कामयाब रहा।

13वीं चाल तक गुकेश के पास एक घंटे की बढ़त थी और उन्होंने सिर्फ 4 मिनट खर्च किए थे। लिरेन ने दूसरी तरफ एक घंटा और छह मिनट लगा दिए थे। खेल के पहले 120 मिनट में से 40 चालों तक समय में कोई इजाफा नहीं किया जाता। बीच में मुकाबला जटिल होने से लिरेन पर असर पड़ा और गुकेश ने परफेक्ट चालों से उन पर दबाव बढ़ा दिया।

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने एक रैपिड मुकाबले में भारत के अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ अपनाई थी। एरिगेसी ने हार से बाल बाल बचते हुए वो मुकाबला ड्रॉ कराया था, जबकि गुकेश ने लिरेन की सहज गलतियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज की।

लिरेन के पास आखिरी नौ चाल के लिये सिर्फ दो मिनट और आखिरी 6 चाल के लिए सिर्फ 10 सैकेंड बचे थे। आखिर में उनके पास समय ही बाकी नहीं रह गया। गुकेश की नजरें विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर है। आनंद ने 5 बार विश्व चैंपियनशिप जीती और वो गुकेश के मार्गदर्शक रहे हैं। मुकाबले में कल विश्राम का दिन है।

ये भी पढ़ें- CSK के अनकैप्ड खिलाड़ी ने मचाया गदर, Hardik Pandya का बनाया भूत; एक ओवर में ही छुड़ाए छक्के

Updated 19:57 IST, November 27th 2024