sb.scorecardresearch

Published 21:58 IST, December 23rd 2024

Manu Bhaker: दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न अवार्ड? लिस्ट से नाम गायब होने पर बड़ा विवाद

2024 पेरिस ओलंपिक में दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का खेल रत्न अवार्ड लिस्ट से नाम गायब होने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
will manu bhaker miss khel ratna award big controversy over name missing from the list
मनु भाकर को नहीं मिलेगा खेल रत्न अवार्ड? | Image: X

Manu Bhaker Khel Ratna Award: 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दो-दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली युवा स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

हरियाणा की इस धाकड़ भारतीय निशानेबाज को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। मनु भाकर (Manu Bhaker) को खेल रत्न अवार्ड न दिए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल खेल रत्न अवॉर्ड (Khel Ratna Award) की लिस्ट से मनु भाकर (Manu Bhaker) का नाम गायब होने की बात कही जा रही है, जिस पर बड़ा विवाद हो गया है। जो स्वभाविक भी है, क्योंकि मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एक ही ओलंपिक में दो-दो मेडल जीते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेल मंत्रालय (Sports Ministry) की ओर से खेल रत्न अवार्ड के लिए जो लिस्ट तैयार की गई है, उसमें भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है, लेकिन मनु भाकर का नाम शामिल नहीं है, जो पेरिस ओलंपिक की सबसे सफल भारतीय एथलीट रहीं थी। खेलों के इस सर्वोच्च सम्मान के लिए मनु भाकर का नाम चयनित न होने से सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज हैं तो सोचिए मनु के परिवारवाले क्या सोच रहे होंगे। 

जानकारी है कि खेल मंत्रालय के इस रवैये से मनु भाकर का परिवार भड़क उठा है। भारतीय निशानेबाज के पिता रामकिशन भाकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए खेल मंत्रालय के उस दावे को भा खारिज किया है कि मनु भाकर ने इस सम्मान के लिए आवेदन नहीं किया। 

विवाद पर क्या बोले मनु भाकर के पिता? 

22 वर्षीय मनु भाकर के पिता ने इस मसले पर मीडिया को दिए बयान में कहा कि मनु भाकर ने खेल रत्न अवार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन समन्वय समिति ने कोई जवाब नहीं दिया। मनु के पिता रामकिशन भाकर ने एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में ये तक कह दिया कि अगर आपको अवॉर्ड के लिए भीख मांगनी पड़े तो ओलंपिक में दो-दो मेडल जीतने का क्या मतलब है। 

बता दें कि मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने इस मामले में खेल मंत्रालय से पुनर्विचार करने की अपील की है, हालांकि खेल मंत्रालय ने कहा है कि ये प्रारंभिक सूची है। अभी अंतिम लिस्ट जारी होनी है। 

ये भी पढ़ें- Vinod Kambli: कभी हार्ट अटैक तो कभी डिप्रेशन... किन बीमारियों के शिकार, शराब की बुरी लत ने कांबली को कैसे किया बर्बाद?

Updated 21:59 IST, December 23rd 2024