Published 21:45 IST, October 28th 2024
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद खिलाड़ी नाराज, क्या है वजह?
मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में दो दिन के कॉन्सर्ट का सफल समापन हुआ है, लेकिन इस आयोजन के बाद खिलाड़ी नाराज हो गए हैं। इसकी क्या वजह है, आइए बताते हैं।
Why Players angry after Diljit Dosanjh concert in Delhi JLN Stadium: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोकप्रिय गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के दो दिन के कॉन्सर्ट के बाद खिलाड़ी नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट के अंत में बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने पर JLN स्टेडियम पर नियमित रूप से ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों ने तीखी आलोचना की है। स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने हालांकि अगले 24 घंटों में सफाई का वादा किया है।
स्टेडियम में शनिवार और रविवार को ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया और हर रात लगभग 40 हजार फैंस कॉन्सर्ट में पहुंचे। ये पहली बार नहीं है जब इस स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो। इससे पहले यहां ब्रायन एडम्स (2004) और रिकी मार्टिन (1998) जैसे शीर्ष हॉलीवुड सितारों के कॉन्सर्ट हो चुके हैं, लेकिन दोसांझ के कार्यक्रम के बाद के प्रभावों की खिलाड़ियों की ओर से कड़ी आलोचना की गई है।
दिल्ली के धावक ने की आलोचना
दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने स्टेडियम के ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जो कचरे, शराब के कंटेनरों और क्षतिग्रस्त एथलेटिक्स उपकरणों से अटा पड़ा था।
बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं। इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा। एथलेटिक्स के उपकरण जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है। ये भारत में खेल, खिलाड़ियों और स्टेडियम की स्थिति है। ओलंपिक में पदक नहीं मिलते, क्योंकि इस देश में खिलाड़ियों के लिए कोई सम्मान और समर्थन नहीं है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हाल
बता दें कि 25 वर्षीय बेअंत सिंह 2014 और 2018 की नेशनल ओपन चैंपियनशिप में क्रमशः रजत और ब्रॉन्ज मेडल जीते चुके हैं।
SAI का ये बयान
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपनी ओर से कहा कि कॉन्सर्ट आयोजकों के साथ उसका अनुबंध बहुत स्पष्ट था कि स्टेडियम को ‘उसी स्थिति में वापस किया जाएगा, जिस स्थिति में इसे उन्हें सौंपा गया था। प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किए जाने पर SAI के एक सूत्र ने कहा-
दो दिनों में 70 हजार से ज्यादा लोग कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे और सफाई में 24 घंटे लगेंगे। 29 तारीख तक स्टेडियम की सफाई होने की उम्मीद है।
इधर बेअंत जैसे एथलीटों के लिए सोमवार को उनके ट्रेनिंग केंद्र को इस हालत में देखना दिल तोड़ने वाला था। वीडियो के कैप्शन में बेअंत सिंह ने लिखा-
जो नुकसान हुआ है बच्चों का वो तो दो, बच्चे खुद पैसे इकट्ठे करके सामान लेकर आते हैं अभ्यास के लिए।
31 अक्टूबर को ISL मैच भी
ये स्टेडियम इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है, क्योंकि पंजाब एफसी इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करता है। गुरुवार को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ मैच है।
ये भी पढ़ें- 'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:45 IST, October 28th 2024