sb.scorecardresearch

Published 23:22 IST, October 24th 2024

WFI और खेल मंत्रालय में ठनी, कुश्ती महासंघ ने UWW से कर दी शिकायत; संजय सिंह बोले- समस्या का कारण...

भारतीय कश्ती महासंघ (WFI) और खेल मंत्रालय के बीच एक बार फिर ठन गई है। WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप को लेकर UWW को शिकायत कर दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
wfi and sports ministry clashed, wrestling federation complained to uww
WFI और खेल मंत्रालय में फिर ठनी | Image: ANI/X

Clash Between WFI & Sports Ministry: भारतीय कश्ती महासंघ (WFI) ने बुधवार को विश्व चैंपियनशिप से भारतीय टीम को हटा लिया और विश्व संचालन संस्था UWW को सूचित किया कि खेल मंत्रालय उसकी स्वायत्तता में हस्तक्षेप कर रहा है।

सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 12 गैर ओलंपिक वर्गों में 28 अक्टूबर से अल्बानिया के तिराना में आयोजित होगी। WFI ने हाल ही में अंडर-23 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन ट्रायल की घोषणा की थी और प्रदर्शनकारी पहलवानों ने चयन ट्रायल की वैधता पर सवाल उठाते हुए अदालत की अवमानना के तौर पर चुनौती दी थी।

WFI ने चयन ट्रायल नोटिस वापस ले लिया और अदालत ने 4 अक्टूबर को अवमानना ​​याचिका पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया।

WFI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया- 

साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने हाल ही में अदालत का दरवाजा खटखटाया और कहा कि WFI पर अदालत की अवमानना ​​का आरोप लगाया जाना चाहिए। अब हम विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम नहीं भेज पाएंगे। हमने UWW को ये बता दिया है। ये सब मंत्रालय के निलंबन के कारण हो रहा है। निलंबन बनाए रखने का कोई आधार नहीं है। अगर मंत्रालय निलंबन हटा देता है तो ये सभी मुद्दे नहीं होंगे। ये बहुत दुखद है कि कुछ पहलवानों की वजह से अन्य पहलवानों को परेशानी उठानी पड़ रही है और मंत्रालय निलंबन नहीं हटा रहा है।

खेल मंत्रालय ने नए अधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान के तुरंत बाद 24 दिसंबर को WFI को निलंबित कर दिया था।

WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने UWW को लिखा पत्र

WFI अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) ने UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच को पत्र में लिखा- 

दुर्भाग्य से खेल मंत्रालय का WFI की स्वायत्तता में हस्तक्षेप करना जारी है। खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को WFI के दैनिक प्रशासन का काम बंद करने और रोकने का आदेश दिया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को WFI के संचालन के लिए तदर्थ समिति बनाने का निर्देश दिया। 

IOA ने फरवरी में UWW की ओर से WFI पर बैन हटाए जाने के बाद इस साल मार्च में महासंघ का प्रबंधन करने वाले तदर्थ पैनल को भंग कर दिया था। WFI ने पीटी उषा की अगुआई वाले IOA का समर्थन मिलने की भी जानकारी दी। इसमें कहा गया- 

IOA ने अपनी अध्यक्ष पीटी उषा के माध्यम से इस मामले में WFI का समर्थन किया था, लेकिन समस्या का कारण खेल मंत्रालय है, क्योंकि उनके 24 दिसंबर 2023 के पत्र का उपयोग पहलवानों की ओर से WFI के प्रशासन में हस्तक्षेप करने के लिए किया जा रहा है। 

बजरंग, विनेश और साक्षी ने किया कोर्ट का रुख

बता दें कि WFI ने काम करना शुरू कर दिया, लेकिन पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत ने WFI के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त करने के लिए अदालत में याचिका दायर की। अदालत ने अंतरिम आदेश में कहा कि तदर्थ समिति को भंग करने का आईओए का फैसला खेल मंत्रालय के निलंबन आदेश के साथ असंगत था।

इसने कहा कि जब तक निलंबन आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक तदर्थ समिति के लिए महासंघ के मामलों को देखना जरूरी था, हालांकि IOA ने अदालत को बताया कि वो फिर से पैनल का गठन नहीं कर सकता। WFI ने अब UWW से UWW नियमावली के अनुच्छेद 6.3 को लागू करने और उचित कार्रवाई करने और गुरुवार की सूचना को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के समक्ष शिकायत के रूप में उपयोग करने के लिए कहा है।

क्या है UWW का संविधान

UWW संविधान के अनुच्छेद 6.3 में कहा गया है- 

मान्यता प्राप्त और संबद्ध सदस्य अपनी गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से संचालित और प्रशासित करेंगे। वे किसी भी राजनीतिक, धार्मिक या आर्थिक दबाव के प्रभाव के बिना अपनी स्वायत्तता को बनाए रखेंगे। 

इसके मुताबिक सरकारें और अन्य सार्वजनिक प्राधिकरण केवल राष्ट्रीय महासंघों द्वारा उनके वित्तीय अनुदानों के उपयोग को सत्यापित करने के हकदार होंगे। ओलंपिक साल में विश्व चैंपियनशिप पुरुष फ्रीस्टाइल, महिला और ग्रीको रोमन में सभी 10 के बजाय चार वर्गों में आयोजित की जाती हैं।

भारतीय टीम:

पुरुष फ्रीस्टाइल: उदित (61 किग्रा), मनीष गोस्वामी (70 किग्रा), परविंदर सिंह (79 किग्रा), संदीप मान (92 किग्रा)।

ग्रीको रोमन: संजीव (55 किग्रा), चेतन (63 किग्रा), अंकित गुलिया (72 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा)।

महिला: कीर्ति (55 किग्रा), मानसी (59 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा), बिपाशा (72 किग्रा)।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:22 IST, October 24th 2024