sb.scorecardresearch

Published 20:36 IST, August 16th 2024

ओलंपिक मेडल खोने के बाद हताश विनेश फोगाट, लिखा 3 पन्नों का नोट, कहा- लंबे बाल...

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल न मिलने के बाद काफी हताश हैं। विनेश ने तीन पन्नों का नोट शेयर किया है, जिसमें बालों को लेकर बड़ी बात बोली है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
vinesh phogat two page note after after not getting silver medal in paris olympics
विनेश का दो पन्नों का नोट | Image: PTI

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई हुईं और मेडल से चूकीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इस वक्त काफी दर्द में हैं। विनेश ने उनकी अयोग्यता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में याचिका दायर की थी, जिसे CAS ने खारिज कर दिया था। 

28 साल की ये पहलवान पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल न मिलने से काफी हताश है। विनेश ने अब तीन पन्नों का नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने बालों को लेकर बड़ी बात कही है। विनेश ने कहा कि बचपन में लंबे बाल रखना उनका सपना था और आपको पता होगा कि अपना वजन घटाने के लिए उन्होंने अपने बाल तक कटवा दिए थे। 

विनेश ने इस पोस्ट में अपने माता-पिता, बहनों और पति का जिक्र किया है। वहीं उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारतीय ओलंपिक दल के चीफ मेडिकल ऑफिसर रहे दिनशॉ पारदीवाला का भी आभार जताया है। वहीं उन्होंने कुश्तीस से संन्यास का फैसला वापस लेने के भी संकेत दिए हैं। विनेश फोगाट ने स्वीकार किया कि अगर उन्हें ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित न किया गया होता तो शायद उन्होंने अपना कुश्ती करियर 2032 तक जारी रखा होता। यानि उन्होंने संन्यास से वापस आने का भी संकेत दिया है। 

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल यानि गोल्ड मेडल (Gold Medal) मैच से पहले हुए वजन (वेट इन) में 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित कर दिया था। दरअसल विनेश (Vinesh) 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम वजन एक साबुन की टिकिया के बराबर होता है।

विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ CAS में याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी के इस सवाल पर सबकी सिट्टीपिट्टी हो गई गुम, तभी 'सरपंच साहब' ने यूं संभाल लिया मोर्चा...VIDEO

Updated 00:46 IST, August 17th 2024