sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:22 IST, September 17th 2024

राजनीति में आते ही साक्षी मलिक को भूले विनेश और बजरंग? नई पारी में नहीं दिया साथ तो उठे सवाल

साक्षी मलिक को नई पारी की शुरुआत करने के लिए फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की तरफ से बधाई संदेश नहीं आया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat & Sakshi Malik
Vinesh Phogat & Sakshi Malik | Image: PTI

Sakshi Malik News: 'खेलों के महाकुंभ' कहे जाने वाले ओलंपिक में मेडल जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। मंगलवार को साक्षी ने ऐलान किया कि वो रेसलिंग लीग की शुरुआत करने जा रही हैं। इस बड़े कदम में कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट और पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले युवा पहलवान अमन सेहरावत भी साक्षी मलिक के साथ होंगे।

साक्षी मलिक को नई पारी की शुरुआत करने के लिए फैंस ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उनके दो दोस्त यानि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की तरफ से बधाई संदेश नहीं मिला है। हरियाणा चुनाव 2024 से पहले विनेश और बजरंग ने राजनीति के अखाड़े में एंट्री मारी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

साक्षी की नई पारी पर विनेश-बजरंग चुप

पिछले साल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन के दौरान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया धरने पर बैठे थे। तीनों की दोस्ती भी बहुत अच्छी थी। हालांकि जब से विनेश और बजरंग ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है तब से तीनों एक साथ नजर नहीं आए हैं। साक्षी ने अब नई पारी की शुरुआत का ऐलान किया है लेकिन अभी तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ रिएक्शन नहीं आया है। ऐसे में फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि कभी एक साथ धरने पर बैठने वाले दोस्तों के बीच लगता है दूरियां बढ़ गई है।

WFI अध्यक्ष ने नहीं दी मंजूरी

साक्षी मलिक, गीता फोगाट और अमन सेहरावत की कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये लीग एक दंगल की तरह है और निजी प्रयास है। इसका फेडरेशन से कोई लेना देना नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि हम अपनी प्रो कुश्ती लीग को दोबारा पुनर्जीवित कर रहे हैं और उम्मीद है कि ये जल्द शुरू होगी। खिलाड़ी अपनी खुद की लीग करने के लिए आजाद हैं, वे खेल को बढ़ावा दे सकते हैं लेकिन हम उससे नहीं जुड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा का टूटा हाथ देख मनु भाकर से रहा नहीं गया, भेजा स्पेशल संदेश तो फैंस बोले- 'शादी कब...'
 

अपडेटेड 09:22 IST, September 17th 2024