Published 19:52 IST, November 1st 2024
भारत के अनीश ने 3 साल की उम्र में चेस की दुनिया में मचाई खलबली, जो किया उस पर नहीं होगा यकीन
भारत के अनीश ने चेस के खेल में ऐसा कारनामा किया है कि पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अनीश ने 3 साल की उम्र में FIDE रेटिंग हासिल की है।
FIDE Ranking: जहां उनकी उम्र के ज्यादातर बच्चे पेप्पा पिग या छोटा भीम जैसे कार्टूनों को देखने या केवल खिलौनों के साथ खेलने में लीन रहते हैं, वहीं अनीश सरकार (Anish Sarkar) शतरंज (Chess) की बिसात पर अपना दिमाग दौड़ाते हैं, जिससे शुक्रवार को उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।
उत्तरी कोलकाता में रहने वाले अनीश (Anish) महज 3 साल, आठ महीने और 19 दिन की उम्र में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) की रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
इस टूर्नामेंट से किया चेस में डेब्यू
अनीश (Anish) का जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ था। उन्होंने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धी शतरंज में डेब्यू किया। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित आठ में से 5.5 अंक हासिल किए।
दो रेटेड खिलाड़ियों को हराया
इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों- अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया। वो कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहे। इस बीच उन्हें भारत के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला।
अनीश (Anish) को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना करने की अर्हता पूरी की। इस तरह से उन्हें FIDE रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली। उन्होंने इस तरह भारत के ही तेजस तिवारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 5 साल से कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी।
ये भी पढ़ें- IND v NZ: रूठी किस्मत ने कराई 'तौबा', तीसरे टेस्ट में रनआउट हुए कोहली; फैंस का टूटा दिल
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 19:53 IST, November 1st 2024