पब्लिश्ड 22:01 IST, August 29th 2024
'64Kg हो गया', विनेश फोगाट के जले पर नमक छिड़केगा गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान का ये पोस्ट; जानिए क्यों?
विनेश फोगाट भारत आकर मिले बेशुमार प्यार के बाद बेशक ये कह रहीं हैं कि उनके लिए मेडल कोई मायने नहीं रखता, लेकिन कहीं न कहीं मलाल उन्हें अंदर ही अंदर खा रहा होगा।
Weight Controversy: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विनेश ने ओलंपिक में ऐसा दमदार प्रदर्शन किया था कि इतिहास रच डाला था। वो कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं।
30 साल की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से महज एक कदम दूर थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पेरिस में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल की सुबह विनेश के लिए अंधेरा बनकर आई। गोल्ड मेडल मैच से पहले हुए वेट में विनेश 100 ग्राम ज्यादा पाईं गईं और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके बाद उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बहरहाल गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले एक पहलवान ने पेरिस ओलंपिक के करीब 3 हफ्ते बाद ऐसा पोस्ट किया है, जो कहीं न कहीं विनेश फोगाट के जले पर नमक छिड़कने का काम करेगा।
जापानी पहलवान ने किया पोस्ट
दरअसल हम बात कर रहे हैं जापान के दिग्गज पहलवान री हिगुची (Rei Higuchi) की, जिसने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में 57 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था, लेकिन अब इस पहलवान का वजन 7 किलो बढ़ गया है, जिसकी जानकारी उसने सोशल मीडिया पर दी है। 28 साल के री हिगुची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा-
अब 64 किलो हो गया है।
बता दें कि री हिगुची ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारतीय पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) को हराया था। हिगुची ने सेमीफाइनल में अमन को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर गोल्ड पर कब्जा किया। जब विनेश वाला वाक्या हुआ था तो री हिगुची ने भी प्रतिक्रिया दी थी। इतना ही नहीं हिगुची ने विनेश का सपोर्ट किया था, लेकिन नियमों के आगे खुद को बेबस बताया था। मगर अब री हिगुची ने अनजाने में विनेश के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। हिगुची का वेट अब बढ़ गया है, जिससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा पेरिस ओलंपिक के दौरान होता तो शायद उनका भी विनेश फोगाट वाला हाल होता।
हालांकि विनेश फोगाट पर जो बीती है, जापान के री हिगुची उसका शिकार बहुत पहले हो चुके हैं। 28 वर्षीय जापानी पहलवान री हिगुची को 2021 में टोक्यो ओलंपिक से पहले हुए ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में 50 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था, जिसके चलते वो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा नहीं ले पाए थे। री हिगुची ने अपने इस पोस्ट पर कुछ लोगों को रिप्लाई भी दिया। एक यूजर ने उनसे पूछा-
ओलंपिक के बाद से खाने में आपकी पसंदीदा चीज क्या रही है?
इसके जवाब में हिगुची ने कहा-
बीफ।
वहीं एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप किस वर्ग में कुश्ती करना चाहते हैं। इसके जवाब में री हिगुची ने कहा 61 किग्रा।
अपडेटेड 22:01 IST, August 29th 2024