sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:12 IST, September 4th 2024

पाकिस्तान हॉकी टीम के हेड कोच बने ताहिर जमां, कब से संभालेंगे कमान?

पूर्व ओलंपियन ताहिर जमां को पाकिस्तान हॉकी टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है, जो चीन में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ जुड़ेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Tahir Zaman becomes head coach of Pakistan hockey team
पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच बने ताहिर जमां | Image: X

Pakistan Hockey: पूर्व ओलंपियन ताहिर जमां को पाकिस्तान हॉकी टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है जो चीन में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से जुड़ेंगे।

टूर्नामेंट आठ सितंबर से शुरू होगा । पाकिस्तान हॉकी महासंघ के साथ अल्पकालिक करार से रोलेंट ओल्टमेंस के इनकार के बाद आनन फानन में यह नियुक्ति की गई है। पिछले दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ रहे ओल्टमेंस को चीन में टीम से जुड़ना था लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर दीर्घकालिन करार की मांग की।

पीएचएफ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ ताहिर जमां अब तकनीकी और रणनीति पहलू देखेंगे जबकि जीशान को टूर्नामेंट के लिये टीम का मैनेजर बनाया गया है।’’

जमां 1992 ओलंपिक , 1994 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे हैं।

पीएसएफ अधिकारियों ने टीम में किसी मतभेद से इनकार किया जबकि ऐसी खबरें थी कि टीम कप्तान अम्माद शकील बट और कुछ खिलाड़ियों के सहायक कोचों जीशान अशरफ और उस्मान से मतभेद हैं।

ये भी पढ़ें- 36 गेंदें, 113 रन... Travis Head ने खूंखार बल्लेबाजी से तबाह किया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
 

अपडेटेड 23:12 IST, September 4th 2024