पब्लिश्ड 11:00 IST, August 8th 2024
सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी से किया इनकार, इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार, जानें पूरा मामला
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने से इनकार कर दिया है।
भारत का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है। कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे को मेजबान ने 110 रनों के अंतर से जीतकर 27 साल से चले आ रहे सूखे का अंत किया। 1997 के बाद पहली बार श्रीलंकाई टीम ODI में टीम इंडिया को सीरीज हराने में कामयाब रही। एकदिवसीय शृंखला में भले ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष करते दिखी, लेकिन उससे पहले हुए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने मेजबान को 3-0 से रौंद दिया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सूर्या ने एक टूर्नामेंट में कप्तानी करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम भी सुझाया है जो कप्तानी का हकदार है।
सूर्या ने कप्तानी से किया इनकार
सूर्यकुमार यादव ने इस फैसले से फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में सूर्या मुंबई की तरफ से खेलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या अपनी टीम मुंबई के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त से होगा। सूर्या ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी तो दे दी है लेकिन इस बीच उन्होंने बड़ा फैसला किया है।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ सालों से जब भी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वो कप्तानी करते हैं। लेकिन आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने ये जिम्मेदारी निभाने से इनकार कर दिया है। सेलेक्टर्स ने जिस 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था उसमें सरफराज खान को कप्तानी सौंपी गई थी।
सूर्या ने सुझाया सरफराज का नाम
सूर्यकुमार यादव बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या ने कप्तानी के लिए सेलेक्टर्स के सामने सरफराज खान का नाम सुझाया है और उनके साथ ही कप्तानी बरकरार रखने की बात कही है।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम
सरफराज खान (कप्तान), दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान ,हर्ष तन्ना।
इसे भी पढ़ें: मां कुश्ती मेरे से जीती... मैं हार गई, विनेश फोगाट का छलका दर्द, भावुक पोस्ट पढ़ रो देंगे आप
अपडेटेड 11:00 IST, August 8th 2024