sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:18 IST, September 2nd 2024

सुमित नागल पीठ की चोट के कारण स्वीडन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से हटे

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल पीठ की चोट के कारण  स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले से सोमवार को हट गये। 

Follow: Google News Icon
  • share
Sumit Nagal out of Davis Cup
Sumit Nagal out of Davis Cup | Image: AP

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल पीठ की चोट के कारण  स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले से सोमवार को हट गये। नागल हाल ही में अमेरिकी ओपन में अपने पहले दौर के एकल मुकाबले में टालोन ग्रिक्सपुर से हार गए थे।

भारत और स्वीडन के बीच स्टॉकहोम में इनडोर हार्ड-कोर्ट प्रतियोगिता 14-15 सितंबर को खेली जाएगी। नागल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वास्तव में उत्सुक था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे हालांकि पीठ में दर्द की समस्या पिछले कुछ सप्ताह से परेशान कर रही है। डॉक्टरों ने मुझे अगले दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है, जिससे मेरे पास तैयारी करने और स्वीडन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इसी समस्या के कारण अमेरिकी ओपन में युगल मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। मैं डेविस कप मुकाबले से चूकने को लेकर बहुत निराश हूं, लेकिन पीठ की स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए मुझे अपने शरीर के मुताबिक काम करना होगा ताकि मैं सीजन को मजबूत और स्वस्थ तरीके से समाप्त कर सकूं। भारतीय टीम को शुभकामनाएं। मैं घर से आप सभी की हौसला अफजाई करुंगा।’’

नागल जुलाई में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68 पर पहुंच गए थे लेकिन नवीनतम रैंकिंग में गिरकर 82 पर आ गए हैं। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी का डेविस कप मुकाबले का हिस्सा नहीं होना टीम के लिए बड़ा झटका है। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन आशुतोष सिंह को राष्ट्रीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: बोपन्ना-एबडेन की पुरुष युगल जोड़ी अमेरिकी ओपन से बाहर

अपडेटेड 14:18 IST, September 2nd 2024