sb.scorecardresearch

Published 18:04 IST, December 4th 2024

IPL सनसनी वैभव सूर्यवंशी का दमदार प्रदर्शन, भारत अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में

IPL मेगा ऑक्शन में धमाका करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत 2024 अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है।

Follow: Google News Icon
  • share
Strong performance by IPL sensation Vaibhav Suryavansha, India in semi-finals of Under-19 Asia Cup
सूर्यवंशी चमके, भारत सेमीफाइनल में | Image: X@ACCMedia1/AP

U19 Asia Cup 2024: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के अर्धशतक से भारत ने बुधवार को शारजाह में ग्रुप ए में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 10 विकेट से रौंदकर 2024 अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 44 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। चेतन शर्मा (27 रन पर दो विकेट) और ऑलराउंडर हार्दिक राज (28 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत ने इसके जवाब में सूर्यवंशी (46 गेंद में नाबाद 76) और आयुष (51 गेंद में नाबाद 67) के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 

IPL मेगा ऑक्शन में सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

सूर्यवंशी ने हाल में IPL मेगा ऑक्शन में सुर्खियां बटोरी थीं, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा। वो IPL इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि आयुष ने 4 छक्के और 4 चौके जड़े। भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप के पहले मैच में 43 रन की निराशाजनक हार के साथ की थी लेकिन फिर जापान की कमजोर टीम को 211 रन से हराया था।

भारत सेमीफाइनल में ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे श्रीलंका से भिड़ेगा, जबकि ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा पाकिस्तान शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ग्रुप चरण में अजेय रहे। 

ये भी पढ़ें- AUS v IND: एडिलेड में कोहली-रोहित समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी! BCCI ने लिया ये एक्शन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:11 IST, December 4th 2024