Published 20:15 IST, December 11th 2024
World Chess Championship: गुकेश और लिरेन के बीच 13वीं बाजी रही ड्रा, जीत के लिए 1 अंक की जरूरत
भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी ड्रा रही जिससे दोनों बराबर अंक पर रहे।
World Chess Championship: भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी ड्रा रही जिससे दोनों बराबर अंक पर रहे।
इस ड्रा मैच के बाद सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश और लिरेन के 6.5-6.5 अंक हो गए। चैंपियनशिप जीतने के लिए दोनों को एक अंक की जरूरत है।
दोनों खिलाड़ियों ने 69 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दी। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी।
इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले। फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी लेकिन लिरेन ने 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:16 IST, December 11th 2024