sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:51 IST, September 16th 2024

विनेश फोगाट के बाद साक्षी मलिक ने भी कर दिया नई पारी का एलान, गीता फोगाट और ओलंपियन अमन का मिला साथ

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की तरह ही साक्षी मलिक ने भी नई पारी शुरु की है। लेकिन ये नई पारी राजनीति में नहीं बल्कि खेल की दुनिया में ही है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat, Bajrang Punia and Sakshi Malik at the protest. | Image: PTI

Vinesh Phogat , Sakshi Malik and Geeta Phogat: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटने वाली विनेश फोगाट ने हाल ही में राजनीति की ओर रुख कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। विनेश फोगाट की तरह ही उनकी साथी जो विरोध प्रदर्शन पर उनके साथ जंतर-मंतर पर बैठ चुकी हैं, साक्षी मलिक ने भी अब नई पारी शुरु कर दी है।

पेरिस ओलंपिक ने विनेश फोगाट को इतना तगड़ा झटका दिया जिसके बाद से वे कुश्ती को अलविदा कह राजनीति में आ गईं। पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद विनेश ने CAS में सिल्वर मेडल की अपील दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और विनेश को भारत खाली हाथ लौटना पड़ा।

विनेश की तरह साक्षी मलिक ने भी शुरु की नई पारी 

विनेश फोगाट की तरह ही साक्षी मलिक ने भी नई पारी शुरु की है। लेकिन ये नई पारी राजनीति में नहीं बल्कि खेल की दुनिया में ही है। साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत के साथ मिलकर रेसलिंग लीग की घोषणा की है।

साक्षी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सूचना दी कि, ‘प्रिय देशवासियों, हमारे गांव और समुदायों ने हमें पाला-पोसा, लेकिन पूरे राष्ट्र ने हमें चैंपियन बनाने में एकसाथ मदद की। तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता, और आपके प्यार और प्रेरणा से ये संभव हो सका। हम आपके प्रति आभारी हैं और अपने सार्वजनिक एवं निजी सहयोगियों के भी योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं। हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए आभारी हैं।’

साक्षी के साथ इस पारी में गीता फोगाट और अमन सहरावत भी शामिल 

साक्षी ने आगे बताया कि ये एक विश्व स्तर की लीग होगी। साक्षी ने लिखा, ‘आपके विश्वास का एकमात्र उत्तर यही है कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, दृढ़ता और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित करें। हम तीनों ने इसलिए कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (WCSL) का गठन किया है। WCSL, एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय लीग है, जो हमारे पहलवानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर वैश्विक खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए कौशल और ताकत प्रदान करेगी। यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी, विशेषज्ञों द्वारा संचालित वातावरण में सर्वश्रेष्ठ समर्थन प्रणालियों के साथ किया जाएगा। हमें खुशी है कि अमन हमारे विजन को शेयर करते हैं और इस यात्रा में हमारे साथ जुड़े हैं।’

साक्षी ने आगे लिखा, ‘कुश्ती में भारतीय खेलों की सबसे प्रेरक कहानियों की वीरता, गौरव और समुदाय की भावना निहित है। WCSL के माध्यम से हम उन कहानियों को भी जीवंत करेंगे! हालांकि WCSL का ध्यान कुश्ती पर है, लेकिन ये हमारी भारतीय खेलों में निरंतर उच्च प्रदर्शन की संस्कृति को विकसित करने और हर भारतीय को खेल की खुशी का अनुभव कराने की तीव्र इच्छा से प्रेरित है। यद्यपि WCSL की स्थापना हम दोनों द्वारा की गई है, ये एक राष्ट्रीय मिशन है जो सभी हितधारकों के साथ निकट सहयोग में सम्मानपूर्वक काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। जीतना, आखिरकार, एक टीम खेल है। हमारा दिल केवल भारत के लिए, भारतीय कुश्ती के लिए और भारतीय खेलों के लिए धड़कता है। आइए, एक साथ मिलकर अपने सपनों का खेल भारत बनाएं!’

क्या बोले अमन सहरावत?

साक्षी की इस पोस्ट पर अमन सेहरावत का बयान आया। अमन ने साक्षी के पोस्ट में लिखा, ‘यह लीग एक बहुत प्रशंसनीय पहल है जो भारतीय कुश्ती के लिए बहुत फायदेमंद होगी, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं और पूरी तरह से इसका समर्थन करता हूं।’ हम भारतीय कुश्ती के इस चमकते सितारे के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’

ये भी पढ़ें- जीत रहा था भारत तो बौखलाया पाकिस्तान, मैदान पर खिलाड़ियों के बीच खूब गर्मागर्मी, अंपायर ने दी ये सजा | Republic Bharat

अपडेटेड 18:07 IST, September 16th 2024