sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:51 IST, September 20th 2024

विनेश फोगाट ने दे डाली खुली चुनौती, कहा- 'ये कहानी मेरे जैसी... लेकिन सिस्टम उन्हें पीछे धकेलता है'

विनेश फोगाट ने कुश्ती का साथ छोड़ राजनीति का दामन थाम लिया। कुछ देर पहले उन्होंने कुश्ती से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिस्टम पर निशाना साधा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat | Image: X/ PTI

Vinesh Phogat Latest News: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद से विनेश को पेरिस से खाली हाथ वापस आना पड़ा था। विनेश ने डिस्क्वालिफाी होने के बाद CAS में सिल्वर मेडल के लिए अपील डाली थी लेकिन उनकी याचिका ही खारिज कर दी गई थी।

भारत लौटने के बाद से विनेश ने कुछ समय पहले ही खेल से राजनीति का रुख कर लिया यानी विनेश फोगाट और उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया। विनेश ने भले राजनीति की ओर रुख कर लिया है लेकिन विनेश ने कुश्ती का साथ अभी तक नहीं छोड़ा है और ऐसा उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखकर कहा जा सकता है।

विनेश ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 

'ये मेरे जैसी हजारों आम घरों की लड़कियों की कहानी है। जो अपने जज्बे और जुनून से अपने गांव, अपने देश का नाम दुनिया में रोशन करना चाहती हैं, लेकिन ये सिस्टम उन्हें बार-बार पीछे धकेलता है। लेकिन अब वक्त है हालात बदलने का, वक्त है हाथ के साथ चलने का।'

विनेश फोगाट ने सरकार पर साधा निशाना 

इस कैप्शन के साथ विनेश ने एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में कुश्ती के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किए गए संघर्ष को दर्शाया गया है। वीडियो में पायल नाम की रेसलर है जो सरकार पर ये आरोप लगा रही है कि सरकार की ओर से पहलवानों के लिए कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है। वीडियो में रेसलर्स ये भी कहते दिख रहे हैं स्कॉलरशिप भी नहीं देते हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो में विनेश फोगाट केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं कि सरकार की ओर से रेसलर्स को दी जा रही सुविधाओं में कोताही बरती जा रही है।

image

विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की    

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है। विनेश ने कुश्ती को हथियार बनाकर चुनावी मैदान में दांवपेंच खेलने शुरु कर दिए हैं। इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को कांग्रेस हरियाणा के जुलाना सीट से चुनावी मैदान में उतार रही है।

विनेश पूरे जोश के साथ कर रहीं चुनाव का प्रचार  

विनेश फोगाट पूरे जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुटी नजर आ रही हैं। वे जुलाना विधानसभा के गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो विनेश फोगाट की राह आसान नहीं है, क्योंकि बीजेपी की तरफ से कैप्टन योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सीट पर WWE की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। ऐसे में इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- विधात्री उर्स को महिला पेशेवर गोल्फ टूर में हिताषी के साथ संयुक्त बढ़त | Republic Bharat

अपडेटेड 14:51 IST, September 20th 2024