sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:32 IST, August 19th 2024

विनेश फोगाट के चेहरे पर लौटी मुस्कान, भाई को बांधी राखी तो पैसों की बारिश, कितनी रकम मिली? VIDEO

आज रक्षाबंधन के मौके पर विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विनेश फोगाट अपने भाई हरविंदर फोगाट के साथ नजर आ रही हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat on Raksha Bandhan
Vinesh Phogat on Raksha Bandhan | Image: X and Instagram

Vinesh Phogat Viral Video: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटने वाली विनेश फोगाट का 17 अगस्त को भारत में भव्य स्वागत हुआ। विनेश की वापसी पर सारे पहलवानों ने उन्हें गले से लगा लिया। बिना सिल्वर मेडल के जब विनेश फोगाट भारत लौंटी तो उनकी आंखों में सिर्फ निराशा और दुख ही था।

आज रक्षाबंधन के मौके पर विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विनेश फोगाट अपने भाई हरविंदर फोगाट के साथ नजर आ रही हैं और विनेश के हाथ में नोटों की गड्डी नजर आ रही है। जाहिर तौर पर विनेश को ये नोटों की गड्डी उनके भाई ने रक्षाबंधन के मौके पर दी होगी।

रक्षाबंधन पर विनेश को क्या गिफ्ट मिला?  

पेरिस ओलंपिक में भले विनेश फोगाट कोई मेडल नहीं जीत पाई पर जब वे अपने देश भारत लौंटी तो पूरे देश ने बेहद प्यार और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। विनेश के भारत लौटने के दो दिन बाद ही रक्षाबंधन के मौके पर विनेश के हाथों में 500-500 रूपए के नोटों का बंडल देखा गया। उन्हें ये पैसे अपने भाई से रक्षाबंधन 2024 के मौके पर मिले। विनेश के भाई हरविंद्र भी विनेश के साथ इस वीडियो में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विनेश कह रही हैं, ” मैं लगभग 30 साल की हूं। पिछले साल इसने मुझे 500 रुपये दिए थे। उसके बाद ये (नोट के बंडल की ओर इशारा)। विनेश ने कहा, ”उन्होंने (मजाक में) अपनी पूरी जिंदगी में इतना पैसा ही कमाया है, जो मुझे दे दिया।” विनेश की ये बात सुनकर उनके भाई भी मुस्कुकाने लगते हैं।

पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ क्या हुआ?

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में जब विनेश फोगाट ने अपनी जगह पक्की की तो वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। लेकिन इस बाद 9 अगस्त की सुबह विनेश के लिए किसी काली रात की तरह रही। विनेश को फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।

इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सिल्वर मेडल की अपील की क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले तक विनेश सारे नियम, कायदे-कानून के साथ खेलीं थी और जीती भी थीं। लेकिन CAS ने विनेश की इस अपील को खारिज कर दिया जिसके चलते उन्हें पेरिस से खाली हाथ वापस आना पड़ा। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में इस दुखद घटना के बाद से कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दिल टूटने के बाद आखिरकार मिल ही गया गोल्ड मेडल! | Republic Bharat

अपडेटेड 16:38 IST, August 19th 2024