Published 23:08 IST, December 7th 2024
छेत्री ने रचा इतिहास, बेंगलुरू की जीत में आईएसएल में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
सुनील छेत्री ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और लीग के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
Sunil Chhetri: भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और लीग के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। छेत्री की हैट्रिक से बेंगलुरू एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत दर्ज की।
छेत्री 40 साल और 126 दिन की उम्र में आईएसएल के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे उन्होंने बार्थोलोम्यू ओगबेचे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने जनवरी 2023 में एफसी गोवा के खिलाफ हैदराबाद एफसी के लिए 38 साल और 96 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान छेत्री ने आठवें, 73वें और 90+8वें मिनट में गोल किए जबकि रेयान विलियम्स ने टीम के लिए 38वें मिनट में दूसरा गोल किया। केरला ब्लास्टर्स के लिए जीसस जिमेनेज (56वें मिनट) और फ्रेडी लालामामा (67वें मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।
Updated 23:08 IST, December 7th 2024