sb.scorecardresearch

Published 19:11 IST, December 12th 2024

स्नेहा, विधात्री, अमनदीप और अवनी फाइनल एलईटी क्वालीफायर में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में

भारत की चार महिला गोल्फर अलग अलग स्थान पर चल रही प्रतियोगिताओं से लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) के लिए लाला ऐचा क्यू-स्कूल में होने वाले फाइनल क्वालीफायर में पहुंचने की अच्छी स्थिति में हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Avani Prashanth poses with a trophy
Avani Prashanth poses with a trophy | Image: Instagram/avaniprashanth

भारत की चार महिला गोल्फर अलग अलग स्थान पर चल रही प्रतियोगिताओं से लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) के लिए लाला ऐचा क्यू-स्कूल में होने वाले फाइनल क्वालीफायर में पहुंचने की अच्छी स्थिति में हैं।

स्नेहा सिंह, विधात्री उर्स, अमनदीप द्राल और अवनी प्रशांत अच्छी स्थिति में बनी हुई हैं जबकि रिधिमा दिलावड़ी और नयनिका सांगा फाइनल क्वालीफ़ायर में पहुंचने के लिए अंतिम दौर में पहुंच सकती हैं क्योंकि शीर्ष-23 गोल्फरों और संयुक्त रूप से रहने वाली खिलाड़ियों के फाइनल चरण में पहुंचने की संभावना है।

2023 में घरेलू हीरो महिला ऑर्डर ऑफ मेरिट की विजेता स्नेहा मराकेश में 69-73 के कार्ड के साथ दूसरे स्थान पर हैं और दक्षिण अफ्रीका की अन्निका बोरेली से तीन शॉट पीछे हैं। रिधिमा (79-77) संयुक्त 35, जैस्मीन शेखर (77-88) संयुक्त 55 और ओविया रेड्डी (80-88) संयुक्त 58वें स्थान पर बनी हुई हैं।

फाइनल क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए विधात्री उर्स (68-77) भी अच्छी स्थिति में थीं। नेहा त्रिपाठी (80-80) संयुक्त 55वें स्थान पर हैं। रोटाना गोल्फ क्लब में अमनदीप (71-73) इवन पार पर थीं जबकि अवनी (73-72) संयुक्त 14वें और नयनिका (77-74) संयुक्त 38वें स्थान पर बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- BIG BREKAING: गुकेश बने वर्ल्ड चेस चैंपियन,सबसे कम उम्र में खिताब जीता, 14वें गेम में मिली बड़ी जीत

Updated 19:11 IST, December 12th 2024