sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:56 IST, September 4th 2024

करुणाकरन और सुब्रमण्यम ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पुरुष एकल मेंं किरण जॉर्ज पहला गेम जीतने के बावजूद इंडोनेशिया के योहानेस सॉट मार्सेलिनो से 15-21, 21-8, 21-16 से हार गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Sanith Dayanand and Tarun Reddy lost in Taipei Open badminton
ताइपे ओपन से बाहर सनीथ और तरुण | Image: INSTAGRAM

भारत के सतीश कुमार करुणाकरन और शंकर सुब्रमण्यम ने बुधवार को यहां संघर्ष पूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज करके ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन महिला एकल खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। करुणाकरन ने थाईलैंड के कांताफोन वांगचारोएन को 24-22, 23-21 से जबकि सुब्रमण्यम ने फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ को 21-12, 19-21, 21-11 से हराया।

पुरुष एकल मेंं किरण जॉर्ज पहला गेम जीतने के बावजूद इंडोनेशिया के योहानेस सॉट मार्सेलिनो से 15-21, 21-8, 21-16 से हार गए।

महिला वर्ग में थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग ने आकर्षी कश्यप को सीधे गेम में 19-21, 18-21 से जबकि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग ने तान्या हेमंथ को केवल 27 मिनट में 21-11, 21-10 से हरा दिया। अनुपमा उपाध्याय ने लॉरेन लैम के खिलाफ पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करके 17-21, 21-19, 21-11 से मैच अपने नाम कर दिया।

इसे भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा जिगर का टुकड़ा अगस्त्य, दिल जीत लेगा ये VIDEO

अपडेटेड 14:56 IST, September 4th 2024