sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:26 IST, January 21st 2025

Sania Mirza: तलाक के बाद इस अरबपति से जुड़ा सानिया का नाम, नेटवर्थ जान शोएब मलिक की हवाइयां उड़नी तय!

Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर दुबई के अरबपति आदेल साजन को फॉलो किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sania mirza strong bond with dubai millionaire adel sajan
सानिया मिर्जा, आदेल साजन और शोएब मलिक | Image: instagram

Sania Mirza: भारत की पूर्व स्टार टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। पिछले साल की शुरुआत में सानिया की जिंदगी में भूचाल मचा था जब पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से उनका तलाक हो गया था। हालांकि, अब सानिया शोएब को पीछे छोड़कर खुशी से अपनी जिंदगी जी रही हैं। इंस्टाग्राम पर वो लगातार पोस्ट शेयर कर खुद के बारे में अपडेट्स देते रहती हैं।

शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा दुबई में लेविश लाइफ का आनंद उठा रही हैं। वहां पर उन्होंने एक टेनिस एकेडमी भी खोला है जहां वो युवाओं को टेनिस की गुण सिखाती हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे शख्स को फॉलो किया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से गूंज रही है।

सानिया मिर्जा का अरबपति से स्पेशल कनेक्शन!

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर आदेल साजन (Adel Sajan) को फॉलो किया है। पहले तो ये बता दें कि ये नाम इतना आम नहीं है क्योंकि आदेल की गिनती दुबई की टॉप हस्तियों में की जाती है। आदेल साजन दुबई में रहने वाले मशहूर बिजनेसमैन रिजवान साजन के बेटे हैं। जैसे ही सानिया ने आदेल को फॉलो किया लोगों का ध्यान इस तरह खींचा चला आया क्योंकि ये दर्शाता है कि सानिया खेल से जुड़े होने के बावजूद दुबई में भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन से जुड़ी हुई हैं और ये भारत के लिए गर्व की बात है।

कौन हैं आदेल साजन, नेटवर्थ कितना है?

बता दें कि आदेल साजन सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन नहीं बल्कि अरबपति रिजवान साजन के बेटे हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने पिता की विरासत को संभाला और अरबों की बिजनेस को आगे बढ़ाया। आज आदेल साजन की गिनती दुनियाभर में एक प्रमुख कारोबारी के तौर पर होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदेल साजन की कुल संपत्ति लगभग 2 बिलियन डॉलर, जो भारतीय रुपये की तुलना में 1660 करोड़ रुपये होती है। उनके पास फेरारी कैलिफ़ोर्निया टी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेम्बोर्गिनी गैलार्डो जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

शोएब मलिक का नेटवर्थ?

बात करें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तो उनका नेटवर्थ आदेल साजन की तुलना में कुछ भी नहीं है। पूर्व पाक कप्तान की कुल संपत्ति लगभग 211 करोड़ रुपये है, जबकि एडेल साजन 1600 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

इसे भी पढ़ें: 'अब चुप नहीं रहूंगा...' Sanju Samson के खिलाफ कौन घोल रहा जहर? आगबबूला हुए पिता, लगाया गंभीर आरोप!

अपडेटेड 11:26 IST, January 21st 2025