पब्लिश्ड 19:00 IST, September 18th 2024
शोएब से तलाक के बाद सानिया पर चढ़ा किसका खुमार? तस्वीरें शेयर कर बोलीं- कहीं भी चली जाऊं लेकिन…
Sania Mirza: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक का खुलासा इस साल जनवरी में हुआ था जब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं।
Sania Mirza: सानिया मिर्जा तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। वो टेनिस से पहले ही रिटायरमेंट ले चुकी हैं और अब अपनी अकैडमी पर फोकस कर रही हैं। इस बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके जरिए उन्होंने फैंस को बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से खुला लेने के बाद उन्हें किस चीज का शौक चढ़ा है।
भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं। काफी समय से सानिया और शोएब के तलाक (Sania Mirza Divorce) की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छाई हुई थीं लेकिन शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह की तस्वीरें शेयर कर इन खबरों पर मुहर लगा दी। बाद में ऐसा सामने आया कि सानिया ने ही शोएब से खुला लिया है।
शोएब से तलाक के बाद सानिया मिर्जा का किसमें जागा इंटरेस्ट?
सानिया मिर्जा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इसके जरिए सानिया बताना चाह रही हैं कि वो सेल्फी में कितनी एक्सपर्ट हो चुकी हैं और उन्हें सेल्फी लेने का कितना शौक चढ़ा हुआ है।
कभी वो अपने बेटे इजहान मलिक के साथ सेल्फी अपलोड करती हैं तो कभी अपने पिता इमरान मिर्जा के साथ फोटो शेयर करती हैं। कुछ सानिया की सोलो सेल्फी भी हैं। इनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “जगह बदल जाती है लेकिन सेल्फी रहती है”।
सानिया मिर्जा ने शोएब को कहा शैतान?
सानिया ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें अल्लाह से प्रार्थना करने की बात कही गई थी। इस पोस्ट में लिखा था- “अगर शैतान आपको अल्लाह की प्रार्थना करने के लिए मजबूर करता है, तो याद रखना कि हर वो चीज जो आप हासिल करना चाहते हैं या हर वो चीज जिसे मिस करने का आपको डर है… वो हर चीज उसके (अल्लाह) हाथ में है जिसके सामने आप खड़े हो”।
भले ही सानिया ने इस पोस्ट में किसी का भी जिक्र ना किया हो लेकिन लोग इसे उनके एक्स-हस्बैंड शोएब मलिक से जोड़कर देख रहे थे। शोएब ने सानिया से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। जहां शोएब का ये तीसरा निकाह है, वहीं सना ने भी दूसरी बार शादी की है।
अपडेटेड 19:14 IST, September 18th 2024