sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:37 IST, January 8th 2025

Sania Mirza: नए साल में सानिया ने की नए 'रिश्ते' की शुरुआत, अब आंख दिखाते ही कौन हो गया नौ-दौ ग्यारह?

Sania Mirza: सानिया मिर्जा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो किसी को आंखें दिखाकर डराती नजर आ रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sania Mirza
सानिया मिर्जा | Image: instagram

Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने नए साल की शुरुआत अपने अतीत को भुलाकर नए लोगों के साथ करने का फैसला किया है। पिछले साल उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया था। जहां शोएब ने तीसरा निकाह कर लिया है, वहीं सानिया भी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।

भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 2025 में CESA Spaces नामकर संस्था के साथ जुड़ गई हैं जो बच्चों की फिटनेस और पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। इस बीच, उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो किसी को आंखें दिखाकर डराती नजर आ रही हैं। आखिर कौन है वो और सानिया उसे क्यों डरा रही हैं, चलिए जान लेते हैं।

सानिया मिर्जा ने आंखें दिखाकर किसे डराया?

ये वीडियो खुद सानिया ने अपनी छोटी बहन अनम मिर्जा के साथ कोलैबोरेशन में अपलोड किया है जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनम अपनी बड़ी बहन को तंग करती नजर आ रही हैं। पूर्व टेनिस स्टार पहले तो फोन में लगी हुई थीं और ये सब नजरअंदाज कर रही थीं लेकिन जैसे ही उन्होंने गुस्से में अनम को आंखें दिखाईं तो वो भाग गईं।

बता दें कि ये एक फन रील है जो दोनों बहनों ने मस्ती में बनाई है। इस वीडियो के ऊपर लिखा था- ‘ये देखने की कोशिश कर रही थी कि क्या वो मुझसे डरती है’। वहीं, इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ‘किसी भी चीज से सबसे ज्यादा बढ़कर हैं लुक्स। हां, वो मुझसे डरती है’।

फैंस को मिर्जा बहनों की ये बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। बता दें कि जब सानिया की 13 सालों की शादी टूटी थी, तब उनकी बहन ने ही उन्हें संभाला था। वो शुरू से लेकर अबतक उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर और मोरल सपोर्ट बनकर उनके साथ खड़ी रही हैं। टेनिस स्टार उनकी तारीफ में एक स्पेशल पोस्ट भी कर चुकी हैं। 

सानिया मिर्जा को नए साल में मिली नई फैमिली

सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को अपने नए परिवार से इंट्रोड्यूस करवाती नजर आ रही हैं। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारिरीक और मानसिक विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। 

ये भी पढ़ेंः नए साल पर सानिया मिर्जा की नई शुरुआत, अतीत को पीछे छोड़ इस 'परिवार' के साथ सफर का किया खुल्लम खुल्ला ऐलान

अपडेटेड 20:39 IST, January 8th 2025