Published 11:14 IST, May 23rd 2024
शोएब से तलाक के बाद मूव ऑन कर चुकी हैं सानिया, घर की नेम प्लेट में अपने साथ जोड़ा इस शख्स का नाम
Sania Mirza: शोएब मलिक ने तो सना जावेद से निकाह कर लिया है, अब लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।
Sania Mirza: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दुबई में अपने बेटे इजहान मलिक के साथ रहती हैं। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से खुला ले लिया है और अब अकेले ही अपने लाडले बेटे की परवरिश कर रही हैं। शोएब ने तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है, अब लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।
सानिया मिर्जा के लिए पिछला डेढ़ साल काफी चुनौती भरा रहा है। लंबे समय से उनके और शोएब के तलाक की खबरें मीडिया के गलियारों में छाई हुई थीं। फिर जब इस साल जनवरी में क्रिकेटर ने सना के साथ अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर की, तब सानिया के पिता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अपने पति से खुला ले चुकी है।
सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद किया मूव ऑन
भारत के साथ साथ पाकिस्तान के लोग भी सानिया के प्रति हमदर्दी जाहिर कर रहे हैं और शोएब को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सानिया भी अपने काम और परिवार को पूरा वक्त दे रही हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनसे साबित होता है कि वह अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं।
सानिया ने एक दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर अपने लोगों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें उनका बेटा इजहान, बहन अनम मिर्जा और बाकी दोस्त दिख रहे हैं। हालांकि, वो पहली फोटो थी जिसपर फैंस की नजरें थम गई हैं। इसमें सानिया के घर की नेम प्लेट दिख रही है जिसपर सानिया के साथ अब शोएब का नाम नहीं लिखा हुआ है। सानिया ने अपने एक्स हस्बैंड का नाम हटा दिया है और अपने बेटे इजहान का नाम जोड़ लिया है।
बाद की फोटोज में दिख रहा है कि कभी वह अपने बेटे की हेयर कटिंग के लिए उसे सैलून लेकर जाती हैं तो कभी कपड़ों की शॉपिंग करती हैं। फिर कुछ तस्वीरें अनम और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर की हैं। सानिया मिर्जा ने अपनी कुछ सेल्फी भी अपलोड की हैं जिसमें वह काफी खुश और खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये और वो।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में हैदराबाद में शादी की थी। फिर निकाह के करीब 13 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। खबरों की माने तो, सानिया अपने पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स से परेशान थीं। उन्होंने शोएब से खुला ले लिया जिसके बाद क्रिकेटर ने पाकिस्तान ड्रामा की मशहूर अदाकारा सना जावेद से निकाह कर लिया। ये शोएब का तीसरा निकाह है।
Updated 11:22 IST, May 23rd 2024