पब्लिश्ड 08:25 IST, July 10th 2024
शोएब मलिक पर नई बेगम ने लुटाया प्यार, तो 'बेवफा' एक्स-हस्बैंड को सानिया मिर्जा ने दे दी ये नसीहत!
Sania Mirza: शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने पिछले साल ही तलाक लिया है। अब शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है।
Sania Mirza: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जो उनकी तीसरी बेगम सना जावेद (Sana Javed) ने शेयर किया था। ये वीडियो बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का है जिसमें टीम पाकिस्तान ने 79 रनों से इंग्लैंड को हरा दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सानिया मिर्जा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो खुद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उनके पति और टीम पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक नजर आ रहे हैं। वो मैदान पर होते हैं और अपनी पत्नी को देख खुश हो जाते हैं।
शोएब मलिक के वीडियो के बीच सानिया मिर्जा का पोस्ट
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने पिछले साल ही तलाक लिया है। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। फिर इस साल जनवरी में शोएब ने सना संग अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर इस खबर पर मुहर लगा दी। अब सानिया मिर्जा हीलिंग की राह पर हैं और सारा ध्यान अपने परिवार और करियर पर लगा रही हैं।
मंगलवार को जब सना जावेद ने शोएब मलिक का वीडियो पोस्ट किया था तो ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस बीच, भारतीय टेनिस स्टार ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा था- “दयालु बनिए क्योंकि दया जिस चीज का हिस्सा बन जाती है तो उसे खूबसूरत बना देती है”।
सना जावेद को देख शोएब मलिक ने क्या किया?
सना जावेद ने ये वीडियो शूट किया था जब शोएब मैदान पर थे। इस वीडियो में खिलाड़ी बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। सना ने शोएब का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें मलिक उन्हें बाउंड्री के पास से वेब कर रहे हैं। सना जावेद ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर बतौर स्टोरी शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा मलिक, माइ क्यूटी। इसके साथ ही उन्होंने दिल के और इमोशनल होने वाले इमोजी शेयर किए।
ये भी पढ़ेंः शोएब मलिक का खेल से ज्यादा बेगम पर ध्यान, बीच मैदान सना जावेद के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO जमकर वायरल
अपडेटेड 08:25 IST, July 10th 2024