पब्लिश्ड 10:07 IST, July 14th 2024
Anant-Radhika: अंबानी बैश में लाल ड्रेस में पहुंचीं सानिया मिर्जा, फैंस बोले- कोई पछता रहा होगा...
Sania Mirza: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में सानिया मिर्जा को भी शिरकत करते देखा गया। टेनिस स्टार का लुक अब वायरल हो रहा है।
Sania Mirza: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding) ने सालों तक डेट करने के बाद आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। 12 जुलाई को शादी के एक दिन बाद कपल का शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया था जिसमें हजारों की संख्या में मेहमान पहुंचे थे। इस इवेंट में पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी एक खूबसूरत रेड ड्रेस में पार्टी की शान बढ़ाते देखा गया।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी। पानी की तरह करोड़ों रुपये बहाए गए। देश-विदेश से मनोरंजन से लेकर खेल, राजनीति और कारोबार जगत तक की हस्तियों को न्योता भेजा गया था। ऐसे में खेल जगत से धोनी, सानिया मिर्जा, सचिन तेंदुलकर, मैरी कॉम जैसे लोगों को अंबानी बैश में शिरकत करते देखा गया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बैश में पहुंचीं सानिया मिर्जा
सोशल मीडिया पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस फंक्शन के लिए उन्होंने लाल रंग का हेवी आउटफिट पहना था जिसके ऊपर गोल्डन कलर की कड़ाई हो रखी थी। इसके साथ सानिया ने जूड़ा बना रखा था और गले में चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। उनका लुक जितना सिंपल था, उतना ही ऐलीगेंट भी लग रहा था।
सानिया मिर्जा का एथनिक अवतार देख क्या बोले फैंस?
अब सानिया मिर्जा के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं और लोग उनकी खूबसूरती पर एक बार फिर फिदा हो गए हैं। फैंस लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने लिखा कि सानिया मिर्जा का लुक पूरे इवेंट का सबसे बेहतरीन लुक था तो किसी ने ये भी लिखा- सानिया मिर्जा जितनी खूबसूरत और ग्लैमरस पत्नी को छोड़कर कोई बड़ा पछता रहा होगा।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है। लगभग 13 सालों तक शादी में रहने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने अपने पाकिस्तानी क्रिकेटर पति से खुला ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है इजहान मलिक। वहीं, शोएब ने तीसरी बार निकाह कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामा की एक्ट्रेस सना जावेद का हाथ थाम लिया है।
ये भी पढ़ेंः किसी इंसान के सामने रोने से अच्छा है… शोएब मलिक से तलाक के महीनों बाद सानिया ने क्यों कहा ऐसा?
अपडेटेड 10:07 IST, July 14th 2024