sb.scorecardresearch

Published 07:57 IST, December 3rd 2024

PV Sindhu के घर बजने वाली है शहनाई, एक महीने में ही तय हुआ पूरा कार्यक्रम, कौन हैं होने वाले पति?

PV Sindhu:पीवी सिंधु ने ओलंपिक से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों तक देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बैडमिंटन स्टार की शादी एक महीने के अंदर ही तय हो गई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
PV Sindhu Wedding
PV Sindhu Wedding | Image: x

PV Sindhu Wedding: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। हाल ही में पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतकर अपने दो साल के सूखे को खत्म किया और अब शादी की खबर ने फैंस को एकदम से हैरान कर दिया।

पीवी सिंधु ने ओलंपिक से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों तक देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बैडमिंटन स्टार की शादी एक महीने के अंदर ही तय हो गई। रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी।

कौन है पीवी सिंधु के होने वाले पति?

पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वह हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल है।

22 दिसंबर को पीवी सिंधु की शादी 

पीवी सिंधु 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। सिंधु के पिता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ''दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।''

कभी किसी के साथ नहीं जुड़ा पीवी सिंधु का नाम

बैडमिंटन स्टार सिंधु के शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरु हो जाएंगे। उनकी शादी उदयपुर में होनी है। बता दें कि सिंधु का नाम अब तक किसी के साथ नहीं जुड़ा था, न ही उनके रिलेशनशिप की खबरें आईं और न ही उन्होंने किसी को डेट किया था। सिंधु ने हमेशा अपने करियर को प्राथमिकता दी थी।  

पीवी सिंधु का सुनहरा करियर

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

ये भी पढ़ें- 'इंडिया को वहीं मारके आओ...' चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने की सारी हदें पार, मचा बवाल!

Updated 07:57 IST, December 3rd 2024