Published 18:09 IST, December 23rd 2024
PV Sindhu Marriage: पीवी सिंधु बनीं वेंकट साईं की जीवन संगिनी, शादी की पहली Photo आई सामने, आपने देखी क्या?
PV Sindhu Marriage: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इसी बीच उनकी पहली वेडिंग फोटो सामने आई है, क्या आपने देखी?
PV Sindhu First Photo Of Wedding: इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करने वाली और दो बार ओलंपिक (Olympics) मेडल जीत चुकी भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Badminton Player PV Sindhu) ने अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बीते दिन यानी रविवार 22 दिसंबर, 2024 को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई संग हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। (PV Sindhu Wedding) जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है। क्या आपने देखी?
बैडमिंटन स्टार की शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें एक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीवी सिंधु की शादी की पहली फोटोज को शेयर करते हुए उन्हें जिंदगी के नए सफर की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
'नए जोड़े को नए जीवन के लिए खूब सारी शुभकामनाएं...'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई (PV Sindhu and Venkat Dutta Sai) की पहली तस्वीर को शेयर किया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।'
स्पेशल डे पर पीवी सिंधु ने पहनीं खास साड़ी
सिंधु और वेंकट की शादी की सामने आई पहली फोटो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी ने अपने स्पेशल डे के लिए लाल-पीला और मैरून नहीं क्रीम कलर की साड़ी को सिलेक्ट किया था। हालांकि इस गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में सिंधु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं वेंकट भी गोल्डन क्रीम कलर की शेरवानी पहने दिखे।
सिंधु के रिसेप्शन में पहुंच सकते हैं कई दिग्गज
आपको बता दें कि पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर के होटल राफेल्स में करीबी रिश्तेदारों और कुछ दिग्गजों, लेकिन बहुत ही सीमित लोगों की मौजूदगी में हुई। वहीं अब मंगलवार यानी 24 दिसंबर, 2024 को सिंधु का रिसेप्शन होगा, जिसमें कई दिग्गज पहुंच सकते हैं।
Updated 18:09 IST, December 23rd 2024