sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:08 IST, December 15th 2024

PV Sindhu Engaged: नेचर के बीच पीवी सिंधु ने पहनाई वेंकट दत्ता साई को अंगूठी, हुईं रोमांटिक

PV Sindhu Engaged: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने 14 दिसंबर को सगाई कर ली है। मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ उनकी सगाई की फोटो वायरल हो रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
PV Sindhu Engaged
पीवी सिंधु की सगाई | Image: X

PV Sindhu Engaged: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शनिवार यानि 14 दिसंबर को सगाई कर ली है। मंगेतर वेंकट दत्ता साई (Venkata Datta Sai) के साथ उनकी सगाई की एक फोटो वायरल हो रही है। इस खास मौके पर फैंस को पीवी सिंधु का रोमांटिक अवतार (PV Sindhu Engagement) भी देखने के लिए मिल रहा है।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। वो हैदराबाद के एक कारोबारी वेंकट दत्ता साई (PV Sindhu Fiance) से शादी कर रही हैं। बता दें कि वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। ये कंपनी भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई को पहनाई अंगूठी

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई ने शनिवार को एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए सगाई कर ली है। ये एक निजी समारोह था जिसमें कपल के घरवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इंगेजमेंट पर पीवी सिंधु ने ट्रेडिशनल एथनिक ड्रेस छोड़कर एक रॉयल ब्लू ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ उनके मंगेतर वेंकट दत्ता साई बीज शर्ट और जीन्स में तैयार हुए थे।

पीवी सिंधु ने सगाई की फोटो के साथ लिखा रोमांटिक कैप्शन

पीवी सिंधु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सगाई समारोह से अपनी और वेंकट की एक फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ उन्होंने खलील जिब्रान का एक कोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा था- ‘जब प्यार तुम्हारी ओर इशारा करता है, तो उसे फॉलो करो क्योंकि प्यार अपने अलावा कुछ नहीं देता’।

जैसे ही पीवी सिंधु ने अपनी सगाई की फोटो शेयर की, तुरंत ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज ने भी सिंधु के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

ये भी पढ़ेंः PV Sindhu के घर बजने वाली है शहनाई, एक महीने में ही तय हुआ पूरा कार्यक्रम, कौन हैं होने वाले पति?

अपडेटेड 11:08 IST, December 15th 2024