sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:59 IST, January 9th 2025

प्रतीक, प्रियंका खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष और महिला टीमों का नेतृत्व करेंगे

भारत में 13 जनवरी से शुरू होने वाले खो-खो विश्व कप के उद्घाटन सत्र में प्रतीक वायकर भारतीय पुरुष टीम जबकि प्रियंका इंगले महिला टीम की कप्तानी करेंगी। टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Ultimate Kho Kho
Ultimate Kho Kho | Image: Republic

Kho-Kho World Cup: भारत में 13 जनवरी से शुरू होने वाले खो-खो विश्व कप के उद्घाटन सत्र में प्रतीक वायकर भारतीय पुरुष टीम जबकि प्रियंका इंगले महिला टीम की कप्तानी करेंगी। टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। भारतीय पुरुष टीम शुरुआती दिन (13 जनवरी) नेपाल से भिड़ेगी, जबकि महिला टीम 14 जनवरी को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।

इस दौरान मुन्नी जून महिला टीम के लिए मुख्य कोच के रूप में काम करेंगी, जबकि अश्विनी कुमार पुरुष टीम के सलाहकार होंगे। भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खो-खो विश्व कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा के साथ बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। मित्तल ने टीमों की जर्सी में एक विशेष बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि पुरुष और महिला दोनों टीमें की जर्सी पर ‘भारत’ लिखा होगा।

खेलों में भारतीय टीम की जर्सी पर आमतौर पर ‘इंडिया’ लिखा होता है। मित्तल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारी टीम को ‘भारत की टीम’ के नाम से जाना जाएगा। जर्सी पर ‘भारत’ प्रमुखता से अंकित होगा।’’ इस मौके पर महिला वर्ग की विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।

खो-खो विश्व कप की सीओओ (मुख्य संचालन अधिकारी) गीता सुधन ने कहा, ‘‘हरी ट्रॉफी उन महिलाओं को सम्मानित करेगी जो अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।’’ टूर्नामेंट से पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक तैयारी शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें पूरे भारत से 60 पुरुष और इतने ही महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीमों में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

ये भी पढ़ें- Australia Open: आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी नागल का सामना थॉमस माचाक से होगा

अपडेटेड 17:59 IST, January 9th 2025