sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:05 IST, January 24th 2025

Australian Open: नोवाक जोकोविच रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबले से हुए बाहर, ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे एलेक्स ज्वेरेव

चोटिल होने की वजह से मेलबर्न में पूर्व विश्व नंबर 1 और 10 बार के चैंपियन जोकोविच को टाईब्रेक में 7-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे 7-6 से हार गए।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Novak Djokovic, Alexander Zverev
नोवाक जोकोविच रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबले से हुए बाहर | Image: AP Photo

सर्बियाई टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में एलेक्स ज्वेरेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए। ज्वेरेव ने पहला सेट 7-6 से जीत लिया। जोकोविच आधुनिक टेनिस युग के बेहतरीन दिग्गजों में से एक हैं और उन्होंने अपने 22 साल के लंबे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व नंबर कार्लोस अल्काराज़ को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।

जोकोविच ने ओपनर को टाईब्रेकर में 7-6 (5) से गंवा दिया और तुरंत नेट के चारों ओर घूमकर मैच ज्वेरेव को दे दिया। जब जोकोविच लॉकर रूम की ओर चले गए तो प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया और उन्होंने दो अंगूठे दिखाकर जवाब दिया। शुक्रवार को चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल के पहले सेट में नोवाक जोकोविच चोटिल हो गए जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में एलेक्स ज्वेरेव को विजेता घोषित कर दिया गया। उन्हें जोकोविच के घायल होने के बाद वॉक ओवर दे दिया गया। 

वॉकओवर के बाद ज्वेरेव को मिला फाइनल में खेलने का मौका

मेलबर्न में पूर्व विश्व नंबर 1 और 10 बार के चैंपियन जोकोविच को टाईब्रेक में 7-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे 7-6 से हार गए। जोकोविच द्वारा नेट में स्लैम मारने के बाद ज्वेरेव ने सेट जीत लिया। अब इसके साथ ही विश्व नंबर 2 ज्वेरेव का सामना शुक्रवार को बाद में मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन में 11वीं चैंपियनशिप और कुल मिलाकर 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश कर रहे जोकोविच को कार्लोस अल्काराज़ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई। नंबर 2 वरीयता प्राप्त ज़ेवरेव मेलबर्न पार्क में अपने पहले खिताबी मुकाबले में पहुंचे और शुक्रवार को इटली के नंबर 1 जैनिक, गत विजेता और संयुक्त राज्य अमेरिका के नंबर 21 बेन शेल्टन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।


एलेक्स ज्वेरेव अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में

ज्वेरेव अन्य प्रमुख टूर्नामेंटों में दो बार उपविजेता रहे हैं। पुरुषों का फाइनल रविवार को है। अब वो इस मुकाबले को जीतकर अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। वहीं शनिवार को महिलाओं के फाइनल में, बेलारूस की नंबर 1 आर्यना सबालेंका संयुक्त राज्य अमेरिका की मैडिसन कीज़ का सामना करके 1999 के बाद से लगातार तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़ेंः लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर

अपडेटेड 11:23 IST, January 24th 2025