sb.scorecardresearch

Published 18:37 IST, December 10th 2024

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप बृहस्पतिवार से, रिकॉर्ड संख्या में प्रतिस्पर्धी हिस्सा लेंगे

शॉटगन स्पर्धाओं के साथ बृहस्पतिवार को यहां शुरू हो रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में रिकॉर्ड 13,522 निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
National Shooting championship
National Shooting championship | Image: PTI

शॉटगन स्पर्धाओं के साथ बृहस्पतिवार को यहां शुरू हो रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में रिकॉर्ड 13,522 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। शॉटगन (11 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025) और पिस्टल (13 दिसंबर 2024 से पांच जनवरी 2025) स्पर्धाओं का आयोजन यहां डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में होगा जबकि राइफल की राष्ट्रीय स्पर्धाएं 15 से 31 दिसंबर तक भोपाल की एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में होगी।

ग्रुप दो और ग्रुप तीन के स्कीट निशानेबाजों के लिए आधिकारिक प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया जाएगा जबकि क्वालीफिकेशन दौर बृहस्पतिवार से शुरू होंगे। ग्रुप एक के निशानेबाज 21 दिसंबर से रेंज में उतरेंगे। दोनों मौजूदा चैंपियन पुरुषों की स्कीट में अनंत जीत सिंह नरुका और महिलाओं की स्कीट में गनीमत सेखों इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

स्कीट, ट्रैप और डबल ट्रैप स्पर्धाओं में कुल 837 शॉटगन निशानेबाज पांच वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे जिसमें सीनियर और जूनियर के अलावा मास्टर, सीनियर मास्टर और सुपर मास्टर शामिल हैं। राइफल प्रतियोगिता में सभी वर्गों में 7013 प्रतिभागियों के साथ अधिकतम प्रविष्टियां हैं जबकि राष्ट्रीय पिस्टल स्पर्धा में 5672 प्रतिभागी खिताब के लिए भिड़ेंगे।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 40 टीम हिस्सा लेंगी। इनमें लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ देश के सशस्त्र बलों और ओएनजीसी तथा रेलवे जैसे सार्वजनिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- किसने सोचा था विनोद कांबली को ये दिन देखने पड़ेंगे... होम लोन तक नहीं चुका पा रहे, कितने का है घर?

Updated 18:37 IST, December 10th 2024