sb.scorecardresearch

Published 12:24 IST, December 5th 2024

प्रधानमंत्री ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम के बेजोड़ कौशल की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi and India junior hockey team
PM Narendra Modi and India junior hockey team | Image: AP, X/@FIH_Hockey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया।

मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमें अपने हॉकी चैंपियन पर गर्व है। हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है। यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया है।’’

गत चैंपियन भारत ने अरजीत सिंह हुंदल के चार गोल की मदद से बुधवार को मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई।

भारत का जूनियर एशिया कप में यह पांचवां खिताब है। इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें- मैदान पर सजदा, अल्लाहु अकबर नारा...रोनाल्डो बनने वाले हैं मुसलमान? साथी खिलाड़ी का हैरतअंगेज खुलासा

Updated 12:24 IST, December 5th 2024