पब्लिश्ड 22:41 IST, January 19th 2025
Kho-Kho World Cup में महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने भी रचा इतिहास, नेपाल को 54-36 से हराकर लहराया तिरंगा
भारतीय महिला खो-खो टीम ने नेपाल को 78-40 हराकर इतिहास रचा उसके बाद पुरुष टीम ने भी नेपाल को 54-36 से हराते हुए पहला विश्व कप अपने नाम किया।
Kho-Kho World Cup: रविवार, 19 जनवरी को भारतीय खो-खो टीम के महिला और पुरुष टीम ने इतिहास रच डाला। पहले भारतीय महिला खो-खो टीम ने नेपाल को 78-40 हराकर इतिहास रचा उसके बाद पुरुष टीम ने भी यही कारनामा दोहराते हुए नेपाल को 54-36 से हराते हुए पहला विश्व कप अपने नाम किया।
मेंस खो-खो वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और नेपाल के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का पहला मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस समय भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी, फाइनल में भी भारत ने ही बाजी मारी। भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
कैसा रहा पुरुष टीम के खो-खो का फाइनल मुकाबला?
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार आक्रामक खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले टर्न में 26 अंक बनाये वहीं नेपाल की टीम स्कोर करने में विफल रही और पहले टर्न का स्कोर 26-0 रहा। वहीं दूसरे टर्न में भारत का स्कोर 26-18 अंक रहा। दूसरे टर्न में भारत ने दो अंक तथा नेपाल ने 18 अंक बनाये।
ब्रेक के बाद तीसरे टर्न में भारत ने 52 अंक तथा नेपाल का स्कोर 18 अंक रहा। तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 24 अंक अर्जित किये। चौथे टर्न में नेपाल ने 18 अंक बनाये वहीं भारत को दो अंक मिले। चौथे टर्न में आखिरी सिटी बजने पर भारत के 54 अंक और नेपाल के 36 अंक रहे। भारतीय पुरुष टीम ने यह मुकाबला 18 अंक से जीतकर खो-खो विश्वकप के इतिहास में पहला विश्वकप जीतने में अपना नाम दर्ज करा लिया।
अपडेटेड 22:49 IST, January 19th 2025