sb.scorecardresearch

Published 10:38 IST, October 20th 2024

जोशुआ चेप्टेगी ने अपने नाम किया ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ के पुरुष वर्ग का खिताब

Vedanta Delhi Half Marathon: जोशुआ चेप्टेगी ने ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ के पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Joshua Cheptegei
जोशुआ चेप्टेगी | Image: www.olympics.com

Vedanta Delhi Half Marathon: लंबी दूरी के महान धावक यूगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने यहां आयोजित ‘वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन’ के पुरुष वर्ग में रविवार को जीत दर्ज की। इस दौड़ के महिला वर्ग में इथियोपिया की एलेमाडिस इयायु ने खिताब अपने नाम किया।

पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन चेप्टेगी ने 59.46 सेकंड का समय लेकर दौड़ जीत ली। इयायु ने एक घंटे 8 मिनट और 17 सेकंड का समय लेकर शीर्ष महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

सावन बरवाल ने (एक घंटा, दो मिनट और 46 सेकंड) और लिली दास (एक घंटा 18 मिनट और 12 सेकंड) ने क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष खिताब जीते।

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का यह 19वां संस्करण है। इसकी पुरस्कार राशि 2,60,000 अमेरिकी डॉलर है और इसे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: Kashmir: पहले अंतरराष्ट्रीय मैराथन में 2,000 से अधिक एथलीट ने लिया हिस्सा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:38 IST, October 20th 2024