sb.scorecardresearch

Published 13:49 IST, December 7th 2024

ISL 2024: पंजाब एफसी ने मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराया

माजसेन ने मैच के 58वें मिनट में गोल किया जबकि क्रोएशिया के मृजलजक ने इसके आठ मिनट के बाद टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Punjab FC vs NorthEast United FC, Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi
Punjab FC vs NorthEast United FC, Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi | Image: ISL

कप्तान लुका माजसेन और फिलिप मृजलजक के गोल से पंजाब एफसी ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे।

माजसेन ने मैच के 58वें मिनट में गोल किया जबकि क्रोएशिया के मृजलजक ने इसके आठ मिनट के बाद टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पंजाब एफसी के लेफ्ट-बैक अभिषेक सिंह मीतेई को रक्षापंक्ति में मजबूत प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पंजाब एफसी नौ मैचों में छह जीत और तीन हार से 18 अंक लेकर तालिका में छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 10 मैचों में एक जीत, दो ड्रा और सात हार से पांच अंक लेकर 12वें स्थान पर बनी हुई है।

Updated 13:49 IST, December 7th 2024