sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:00 IST, January 19th 2025

BREAKING: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास; पहला खो-खो विश्व कप खिताब जीता, फाइनल में नेपाल को हराया

भारतीय महिला टीम ने रविवार, 19 जनवरी को नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Indian Women Win Kho Kho World Cup
Indian Women Win Kho Kho World Cup | Image: X (Kho-Kho World Cup)

Kho Kho World Cup: भारतीय महिला टीम ने रविवार, 19 जनवरी को नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। प्रियंका इंगले के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 से हराया।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत और नेपाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें भारत की महिला टीम ने नेपाल पर दबदबा बनाते हुए 78-40 के जोरदार स्कोर के साथ अपनी जीत पक्की की। 

सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था

शनिवार शाम को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला खो खो टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफे मुकाबले में 66-16 से करारी शिकस्त दी थी। जबकि पड़ोसी देश नेपाल ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा को 89-18 से हराया था।

Image

टूर्नामेंट की शुरुआत से भारतीय टीम ने दिखाया दम

टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मुकाबला जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि उसकी तरह नेपाल भी खो खो की एक दमदार टीम है लेकिन पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने दबदबा बनाए रखा।

Image

कैसा रहा फािनल मुकाबले का हाल?

टर्न-1 में भारतीय टीम ने अटैक किया और डिफेंस में नेपाली खिलाड़ियों की गलती का खूब फायदा उठाते हुए 34-0 की बड़ी बढ़त के साथ मुकाबले की शुरुआत की। दूसरे टर्न में अटैक की बारी नेपाल की थी और इस टीम ने अपना खाता खोला भी लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उसे आसानी से पॉइंट्स हासिल नहीं करने दिए। इस तरह दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 था।

तीसरे टर्न में फिर से भारत की अटैक की बारी आई और इस बार टीम इंडिया ने अपनी बढ़त को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। धीमी शुरुआत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक की रफ्तार बढ़ाई और स्कोर सीधे 73-24 तक पहुंच गया। यहां से नेपाल की वापसी लगभग नामुमकिन हो गई। टर्न-4 में नेपाल के अटैकर भी ज्यादा पॉइंट्स नहीं बटोर पाए और मुकाबला 78-40 से भारत के हक में रहा। 

ये भी पढ़ें- एक्सेलसेन, आन से-यंग ने इंडिया ओपन बैडमिंटन के चैंपियन बने

अपडेटेड 20:17 IST, January 19th 2025