पब्लिश्ड 20:00 IST, January 19th 2025
BREAKING: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास; पहला खो-खो विश्व कप खिताब जीता, फाइनल में नेपाल को हराया
भारतीय महिला टीम ने रविवार, 19 जनवरी को नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
Kho Kho World Cup: भारतीय महिला टीम ने रविवार, 19 जनवरी को नेपाल को हराकर पहला खो-खो विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। प्रियंका इंगले के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 से हराया।
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत और नेपाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें भारत की महिला टीम ने नेपाल पर दबदबा बनाते हुए 78-40 के जोरदार स्कोर के साथ अपनी जीत पक्की की।
सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था
शनिवार शाम को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला खो खो टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफे मुकाबले में 66-16 से करारी शिकस्त दी थी। जबकि पड़ोसी देश नेपाल ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा को 89-18 से हराया था।
टूर्नामेंट की शुरुआत से भारतीय टीम ने दिखाया दम
टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मुकाबला जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि उसकी तरह नेपाल भी खो खो की एक दमदार टीम है लेकिन पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने दबदबा बनाए रखा।
कैसा रहा फािनल मुकाबले का हाल?
टर्न-1 में भारतीय टीम ने अटैक किया और डिफेंस में नेपाली खिलाड़ियों की गलती का खूब फायदा उठाते हुए 34-0 की बड़ी बढ़त के साथ मुकाबले की शुरुआत की। दूसरे टर्न में अटैक की बारी नेपाल की थी और इस टीम ने अपना खाता खोला भी लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उसे आसानी से पॉइंट्स हासिल नहीं करने दिए। इस तरह दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 था।
तीसरे टर्न में फिर से भारत की अटैक की बारी आई और इस बार टीम इंडिया ने अपनी बढ़त को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। धीमी शुरुआत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक की रफ्तार बढ़ाई और स्कोर सीधे 73-24 तक पहुंच गया। यहां से नेपाल की वापसी लगभग नामुमकिन हो गई। टर्न-4 में नेपाल के अटैकर भी ज्यादा पॉइंट्स नहीं बटोर पाए और मुकाबला 78-40 से भारत के हक में रहा।
अपडेटेड 20:17 IST, January 19th 2025