पब्लिश्ड 14:49 IST, September 3rd 2024
ओलंपिक कांस्य अब बीती बात, एसीटी खिताब पर हैं नजरें: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह
हरमनप्रीत ने चीन रवाना होने से पहले कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक खत्म करके टीम एशियाई टीमों का सामना करने के लिये तैयार है।
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि लगातार दूसरी बार ओलंपिक कांस्य पदक जीतने का जश्न खत्म करके अब चीन में इस महीने होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब बरकरार रखने पर फोकस करना होगा ।
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता । हरमनप्रीत ने हालांकि कहा कि अब ब्रेक के बाद आठ से 17 सितंबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान केंद्रित करना होगा ।
हरमनप्रीत ने चीन रवाना होने से पहले कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक खत्म करके टीम एशियाई टीमों का सामना करने के लिये तैयार है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन हॉकी काफी करीबी खेल है । हम अतीत के अच्छे प्रदर्शन के भरोसे नहीं रह सकते ।’’
भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं । भारत को आठ सितंबर को चीन से खेलना है ।इसके बाद नौ सितंबर को जापान से, 11 सितंबर को मलेशिया, 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला है ।
शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को है । भारत ने चार बार और पाकिस्तान ने तीन बार खिताब जीता है । पिछली बार चेन्नई में भारत ने मलेशिया को 4 . 3 से हराकर खिताब जीता था ।
अपडेटेड 14:49 IST, September 3rd 2024