पब्लिश्ड 17:04 IST, September 14th 2024
विनेश फोगाट पर सबसे बड़ा खुलासा, 140 करोड़ भारतीयों से बोला झूठ? हरीश साल्वे के दावे ने मचाई सनसनी
विनेश फोगाट के वकील हरीश साल्वे ने उनके बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो ओलंपिक में खुद को अयोग्य करने के फैसले के खिलाफ अपील करना ही नहीं चाहती थीं।
Harish Salve on Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक तो खत्म हो गया पर पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की कुश्ती पर जो बवाल उठा वो आज तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में रोज कोई नया रुख सामने आ जा रहा है। विनेश फोगाट ने हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखते हुए कांग्रेस का हाथ थामा है।
वहीं विनेश फोगाट के वकील हरीश साल्वे ने उनके बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो ओलंपिक में खुद को अयोग्य करने के फैसले के खिलाफ अपील करना ही नहीं चाहती थीं। आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य करार दे दिया गया था।
खाली हाथ भारत लौंटी थी विनेश फोगाट
इसके खिलाफ विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपनी शिकायत दायर की थी उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। पर CAS ने उनकी ये याचिका खारिज कर दी। जिसके चलते विनेश को पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ भारत लौटना पड़ा।
विनेश फोगाट ने हरीश साल्वे पर भी उठाया सवाल
वकील हरीश साल्वे ने पेरिस ओलंपिक को लेकर दावा किया है कि विनेश फोगाट ही नहीं चाहती थीं कि खेल पंचाट में उनके खिलाफ लिए गए फैसले को हम चुनौती दें। हरीश साल्वे का ये बयान उस वक्त आया जब विनेश की ओर से ये दावा किया गया कि जब ओलंपिक संघ ने उनको फाइनल के ठीक पहले अयोग्य घोषित किया तो उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला। विनेश ने कहा था कि हमारे जो वकील थे वह उस फैसले को लेकर पहले से ही उदार दिख रहे थे। इन सभी कारणों से ही उन्हें ओलंपिक में भारत का महिला पहलवानी का पहला गोल्ड या रजत पदक नहीं मिल सका।
हरीश साल्वे ने लड़ा था विनेश का केस
हालांकि, भारतीय ओलंपिक संघ और विनेश फोगाट की तरफ से इस फैसले के खिलाफ अपील की गई थी, जिसमें हरीश साल्वे ने ही वकील के रूप में उनका प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया और विनेश को बिना पदक के ही वापस लौटना पड़ा ।
हरीश साल्वे ने किया बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश साल्वे ने कहा कि हमारी पेशकश के बाद भी विनेश फोगाट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को चुनौती नहीं देना चाहती थीं। बाद में हमें अपील देने लायक सभी दस्तावेज और जानकारी मिल गई, जिसके बाद हमनें कड़ा संघर्ष किया लेकिन हमारी अपील को खारिज कर दिया गया। मैंने उन्हें (विनेश फोगाट) ये भी बताया कि हम मध्यस्थता पुरस्कार के खिलाफ दिए गए इस फैसले को लेकर स्विस अदालत जा सकते हैं। लेकिन विनेश ने इसपर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। बाद में मुझे उनके वकीलों नें बताया कि वह इसे आगे नहीं ले जाना चाहती।
विनेश मे ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा पर उठाए सवाल
साल्वे ने आरोप लगाते हुए कहा कि विनेश के वकीलों में तालमेल की कमी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त की गई एक बहुत बेहतर लॉ फर्म को कुछ वकीलों ने कहा कि हम आपके साथ कुछ भी शेयर नहीं करेंगे। पेरिस ओलंपिक के फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद से विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। विनेश हाल ही में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गईं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ पर आरोप लगाया था कि अयोग्य घोषित होने के फैसले के बाद उन्हें किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिली। संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने बिना उनकी मर्जी के उनकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
ये भी पढ़ें- पीटी उषा कमरे में आईं और... पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ किसने की राजनीति? लगाया गंभीर आरोप | Republic Bharat
अपडेटेड 17:04 IST, September 14th 2024